ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भयंकर मुकाबला खेला गया था टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए इंग्लैंड की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल की, इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार 6 मुकाबला जीत लिया है जिससे प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान पर बरकरार है तो वहीं इंग्लैंड की टीम मुकाबले हारने के बाद प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे बैठे हुए हैं। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और रूट बिना रन बनाए पेवेलियन लौट गए इसके बाद भारतीय फैंस ने बर्मी आर्मी को खूब मजाक उड़ाया।
भारतीय फैंस ने बर्मी आर्मी का खूब उड़ाया मजाक
29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया था इस मैच में भारतीय टीम जबरदस्त जीत हासिल की है पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआती स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी।
Good night 😴 https://t.co/G0P54UrpRB pic.twitter.com/aW3L0jq55D
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 29, 2023
40 रन के अंदर ही भारतीय टीम के तीन धुरंधर बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए थे जिसमें खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली जीरो पर आउट हो गया था जिसको लेकर इंग्लैंड की बर्मी आर्मी ने खूब मजाक उड़ाया था लेकिन विराट कोहली का मजाक उड़ाना बर्मी आर्मी काफी भारी पड़ गया।
विराट कोहली(Virat Kohli) का मजाक उड़ाना पड़ा भारी
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए इन्होंने जीरो रन पर अपना विकेट गंवा दिया, इसके बाद से अंग्रेजों ने खूब मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था सोशल मीडिया पर विराट कोहली की खूब आलोचना हो रही थी लेकिन तुरंत इसका रिएक्शन अंग्रेज को मिल गया।
Just out for a morning walk pic.twitter.com/Mv425ddQvU
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 29, 2023
इंग्लैंड टीम के खतरनाक ऑलराउंडर बन स्टॉक और रूट ने जीरो रन पर अपना विकेट काम दिया था जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट फैंस ने बर्मी आर्मी का खूब मजाक उड़ाना शुरू किया है सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस काफी मजेदार मिम्स शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब उड़ाया मजाक
इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज रूट जसप्रीत बुमराह के हाथ अपना विकेट खो दिया इसके बाद मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जीरो रन पर बोल्ड कर दिया।
Just Out For An Evening Walk. #INDvsENG pic.twitter.com/y0McRHiVtf
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) October 29, 2023
इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने खूब मजाक उड़ाना शुरू किया है यूजर्स का कहना है कि अंग्रेजों को भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया।