IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की नई रणनीति, टीम में कई बदलाब सेमीफाइनल में बुकिंग कंफर्म करना चाहेगी रोहित बीग्रेड

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे जबरदस्त रहा है अभी तक इन्होंने पांच मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबला जीत लिया है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलना है इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल किया था अब 29 अक्टूबर को भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपना सीट कंफर्म करने की रणनीति से उतरेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में सीट बुकिंग करना चाहते हैं रोहित ब्रिगेड(Rohit Sharma)

Indian team's new strategy against England

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है भारतीय टीम अपने अगले मिशन की तैयारी में लग गए हैं। धर्मशाला में न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम का ऐतिहासिक जीत हासिल हुआ था उसके बाद भारतीय खिलाड़ी को एक सप्ताह का छुट्टी दिया गया अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर हाथ बढ़ा दिए हैं।

भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 2019 के वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड से खेलना होगा भारत से अगर यह मुकाबला जीत लेते हैं तो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का जगह लगभग पक्की हो जाएगी।

इंग्लैंड से बदला लेगी रोहित ब्रिगेड(Rohit Sharma)

29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच अहम मुकाबला खेले जाएंगे इससे पहले भारतीय टीम में मोहम्मद शमी के शामिल होने से गेंदबाजी में बहुत बड़ा बल मिला है। मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप में बहुत ही अच्छा योगदान रहा है 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विरोध मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी किए थे और पांच विकेट भी ले लिए थे।

इंग्लैंड से होने वाले मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में पूरी टीम गुरुवार को इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड में तैयारी करना शुरू कर देगी।

भारतीय टीम के साथ एक बहुत बड़ी फायदा की बात यह है कि चार दिनों तक लखनऊ में प्रेक्टिस करने का मौका मिलेगा पहले दिन का अभ्यास सत्र शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक रहेगी।

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को दो मुकाबले जीतने होंगे हालांकि नेट रन रेट भी भारतीय टीम का शानदार है।

Leave a Comment