IND vs BAN : ग्राउंड में मजेदार अंदाज में ड्रिंक लेकर दौड़े विराट कोहली, लोटपोट कर देगा विडियो, टीम से बाहर निभा रहे हैं ड्यूटी

IND vs BAN : ग्राउंड में मजेदार अंदाज में ड्रिंक लेकर दौड़े विराट कोहली, लोटपोट कर देगा विडियो, टीम से बाहर निभा रहे हैं ड्यूटी

Photo of author

Virat Kohli Viral Video: एशिया कप के फाइनल में भारत में जगह बना ली है, एशिया कप के फाइनल में भारत का मुकाबला श्री लंका से होगा एशिया कप सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले और भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया है.

वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज नहीं हैं.  इन खिलाडियों को आराम दिया गया है क्योंकी 17  सितम्बर को श्रीलंका से फाइनल मैच खेला जाना है  भारतीय टीम के सामने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो हुआ वायरल

https://twitter.com/DisneyPlusHS/status/1702631956847235323

बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारत-बांग्लादेश मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली नजर आ रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर जा रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली बेहद जोश से भरे और मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. क्रिकेट फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment