ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान हासिल करना चाहेगी। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सबसे खास बात यह है कि बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन मैदान में नहीं है उनकी जगह नजमुल हुसैन संतो को टीम का कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) हुए चोटिल
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का आज का मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला जा रहा है यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रही है इस मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
बांग्लादेश की शुरुआती स्थिति बहुत ही बेहतरीन रही है शुरुआत के 10 ओवर से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है परी के 9 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
Hardik Pandya Twist Ankle Out From Ground #INDvsBAN #HardikPandya #ViratKohli pic.twitter.com/2X1Wunjqft
— Priyanka Joshi (@Priyank79476502) October 19, 2023
हार्दिक पांड्या की चोटिल होने के तुरंत बाद फिजियो की टीम मैदान पर उतर आई है लेकिन हार्दिक पांड्या को किसी तरह का आराम नहीं मिला जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इनको मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया और हार्दिक पांड्या को इलाज के लिए भेज दिया है।
कहा जाता है कि हार्दिक पांड्या का एंगल ट्वीस्ट हो गया है और वह जमीन पर गिर गया है। हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली केंद्र डॉट निकली थी लेकिन तीसरी गेंद पर उनका एंगल ही ट्वीस्ट हो गया था।
हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) की जगह विराट कोहली(Virat Kohli) ने पूरी की ओवर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या छोटी होने के बाद अपनी शेष गेंद विराट कोहली को पूरी करने के लिए दी। विराट कोहली हार्दिक पांड्या का ओवर पूरा किया है इस ओवर की बाकी के दो गेंद पर दो रन आए हैं।
विराट कोहली वर्ल्ड कप में 8 साल के बाद गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं पिछले साल इन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में गेंदबाजी किए थे। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।