ICC Cricket World Cup 2023: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में धमाल मचा दी है बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम प्रथम स्थान पर पहुंच चुकी है भारतीय टीम अब तक खेले गए तीनों मैच में जीत हासिल की है। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला आग की तरह इस बार वर्ल्ड कप में चल रहा है इन्होंने अब तक एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर 200 से ज्यादा रन भी इस वर्ल्ड कप में बना लिए हैं।
रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के नजर पर हैं एम एस धोनी का रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम कमल प्रदर्शन कर रही है भारत ने अब तक जितने भी मुकाबले इस वर्ल्ड कप में खेले हैं सभी मुकाबला जीत चुके हैं रोहित शर्मा का बल्ला इस मुकाबले में खूब चला है पहले मैच में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन बाकी के दोनों मुकाबले में रोहित शर्मा जमकर धुलाई किया है।
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है भारतीय टीम काफी फॉर्म में नजर आ रहे हैं वहीं अब 19 अक्टूबर को भारतीय टीम का और इस वर्ल्ड कप का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होना है जिसमें रोहित शर्मा को एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा इतिहास भी रख सकते हैं इन्होंने एबी डी विलियर्स से लेकर भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर भी नजर रखे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) के रिकॉर्ड को करेंगे ध्वस्त
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा इस मैच में रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड बनाएंगे अभी तक वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 2017 रन बना चुके हैं बांग्लादेश के खिलाफ अगर रोहित शर्मा 25 रन बना लेते हैं तो वह महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
आपको बता दूं कि महेंद्र सिंह धोनी बेटर कप्तान 2011 और वर्ल्ड कप में 241 रन बनाए थे और 2015 के वर्ल्ड कप में 237 रन बनाए थे यदि रोहित शर्मा 25 रन और बना लेते हैं तब वह महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे तथा विश्व कप के एक सीजन में ज्यादा रन बनाने के मामले में उनसे काफी अधिक आगे निकल जाएंगे।