वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका आगाज कल से किया जायेगा, इसके पहले दो मैच मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायंगे, इस सीरीज के लिए BCCI ने दो टीमों का चयन किया है
बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड का ऐलान किया था।पहले दो मैच में सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में केएल राहुल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि दोनों टीमों के बीच मोहाली में एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये ऐसे में जानते हैं कि मोहली में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारती होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 146 मैच खेले गए हैं। इसमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि 54 भारत ने जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले टाई रहे हैं हेड टू हेड के मुताबिक अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। लेकिन भारतीय कंडीशन में भारत को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ऐसे में मैच फिफ्टी-फिफ्टी हो सकता है। इसी साल के शुरुआत में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। वो सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की थी।
भारतीय टीम स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, नेथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।