IND vs AUS : दूसरे टेस्ट में मात्र 52 रन बनाते ही महारिकॉर्ड बना लेंगे Virat Kohli, सचिन का रिकॉर्ड तोडकर बन जायंगे दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज

Photo of author

IND vs AUS, 2nd Test: भारतीय टीम के पूर्व कप्तना विराट कोहली इस समय बेहद ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं . दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान विराट कोहली का होम ग्राउंड है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा महारिकॉर्ड कर सकते हैं. विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 52 रन बना लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले एक्टिव बल्लेबाज होंगे. इस महारिकॉर्ड को अभी तक मौजूदा समय में खेलने वाला दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाया है.

दूसरे टेस्ट में इस महारिकॉर्ड से इतिहास रच देंगे कोहली

अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 52 रन बना लेते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे. विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 24948 रन बनाए हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन

3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन

4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन

6. विराट कोहली (भारत) – 24948 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) – 74 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक

6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक

दिल्ली टेस्ट में ये हो सकती है भारत की Playing 11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Leave a Comment

adplus-dvertising