क्रेडिट चोर है MS धोनी? आखिर में दो छक्के लगाकर खुद ले गए पुरे मैच का श्रेय, इन धुरंधर बल्लेबाज के साथ हुई नाइंसाफी

Photo of author

दुनिया के महान क्रिकेट कप्तानो में शुमार महेंद्र सिंह धोनी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, जब वो मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते है तो अच्छे अच्छे गेंदबाज भी उनके सामने गेंद डालने से डरते है. खासकर मैच के आखरी ओवरों में, क्योकि जहाँ एक अच्छे कप्तान है तो वही एक शानदार फिनिशर भी है. इसका शानदार नजारा उन्होंने कई बार दिखाया है.

ऐसा ही कुछ सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के छठे मैच में देखने को मिला है. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी आखरी ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए तब मैदान में उतरे जब 20 वें ओवर की पहली गेंद पर रविन्द्र जडेजा अपना विकेट गँवा बैठे थे. तब धोनी ने आते ही मार्क वुड की तेज तरार्र गेंदों पर दो दनदनाते छक्के जड़ दिए.

केवल धोनी के दो छक्को की वजह से नहीं जीती CSK:-

इसके बाद क्या था उनके सभी फैंस ख़ुशी से झूम उठे और इसके बाद जब CSK ने मैच में जीत दर्ज की तो सभी फैंस इस जीत का क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को देने लगे. क्योकि इस मैच को CSK ने महज 12 रन के अंतर से जीता था और धोनी ने लास्ट के ओवर में ही दो छक्के लगाकर 12 रन बनाये थे. ऐसे में सभी लोग जीत का श्रेय धोनी को देने लगे. लेकिन आपको बता दे की CSK धोनी के इन दो छक्को की वजह से ही नहीं जीती.

इन्होने जीताया मैच:-

इसमें CSK टीम के अन्य खिलाडियों का भी बड़ा योगदान था. जैसे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कांवे की जोड़ी ने मैच की शुरुआत में ही तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया था. इन दोनों ने 100 से अधिक की साझेदारी की थी. मैच में जहाँ गायकवाड़ ने 57 रन तो ड्वेन कांवे ने 47 रन की पारी खेली थी. इसके बाद शिवम् दुबे ने 27 रन बनाये थे. इसके अलावा अम्बाती रायडू ने भी 14 गेंद में 27 रन का योगदान दिया था. यही वजह थी जो CSK लखनऊ के खिलाफ 200+ का स्कोर खड़ा कर पाई.

गेंदबाजी में चमके मोईन अली:-

वही, इसके बाद मोईन अली और तुषार देश पांडे ने बेहतरीन गेंदबाजी की. इसमें जहाँ मोईन अली ने मात्र 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए तो वही तुषार देश पांडे ने भी आखरी दो ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे. इसके अलावा 1 विकेट मिट्चेल सेंटर ने भी लिया था.

Leave a Comment

adplus-dvertising