भारत में क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा पंसद किया जाने वाला खेल है. यहाँ लोग क्रिकेट को महज एक खेल नहीं बल्कि धर्म मानते है और क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों को भगवान. यही वजह है जो भारत में तमाम क्रिकेट प्रेमी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान और विराट कोहली को किंग कहते है.
इसी के चलते आये दिन सोशल मिडिया पर इनकी कई तस्वीरें वायरल होती रहती है, जोकि फैंस के द्वारा खूब पसंद की जाती है. अब इन दिनों विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है. जोकि काफी पुरानी है. इस तस्वीर में उनके साथ एक लड़का भी दिखाई दे रहा है.
इस तस्वीर को आप देख सकते है. लेकिन सवाल ये है की इस तस्वीर में कोहली के साथ नजर आने वाला खिलाड़ी कौन है? दरअसल, तस्वीर में कोहली को आसानी से पहचाना जा सकता है, लेकिन उनके पास बैठे सख्स को पहचान पाना मुश्किल लग रहा है.
दूसरा कौन? pic.twitter.com/5UlZvyxLuU
— Sanjay Kishore (@saintkishore) April 5, 2023
क्या आप इस खिलाडी का नाम बता सकते है? यदी हां? तो तो जल्द ही कमेंट करके बताइये. इसी के साथ आपको बता दे की इस तस्वीर को ट्वीटर पर संजय किशोर नाम के सख्स ने पोस्ट किया है और उन्होंने फैंस के सामने सवाल रखा है की विराट कोहली से दूसरा कौन है?
अब इसके जवाब में एक फैंस ने कहा रोबिन उथप्पा तो वही एक अन्य यूजर ने बताया शबाज़ नादिम. आप आप ही बताइये, इसका सही जवाब किया?