ICC World Cup 2023 Price Money : इस बार वर्ल्ड का आयोजन भारत कर रहा है और इसके कुछ ही दी शेष बचे हैं, वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों की तैयारी जोरो पर हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ-साथ राज्य क्रिकेट एसोसिशंस भी बची हुईं तैयारियों को पूरा कर रहे हैं। इस बीच टूर्नामेंट के आयोजक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा ऐलान किया है।
ICC वर्ल्ड कप को मद्देनजर देखते हुए सभी तैयारी कर रहा है इस कड़ी में ICC ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का ऐलान किया है। ये रकम कोई छोटी मोती रकम नही है, वर्ल्ड कप विजेता टीम पर तो पैसों की बरसात होगी ही, वहीं हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी। हारने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए मिलेंगे।
ICC ने वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए 4 मिलियन डॉलर यानि करीब 33 करोड़ की इनामी राशि की घोषणा की है, जो भी टीम वर्ल्ड कप का फाइनल जीतेगी उसको 33 करोड़ रूपये मिलेंगे वहीं अन्य टीमों के लिए भी आकर्षक रकम तय की गई है।
वर्ल्ड कप में किसे कितने पैसे मिलेंगे?
- विजेता- 33.18 करोड़ रुपए
- उप विजेता- 16.59 करोड़ रुपए
- सेमीफाइनल हारने वाली टीमों के लिए- 6.63 करोड़ रुपए
- ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट में न पहुंचने वाली टीमों के लिए- 82.94 लाख रुप
- हर ग्रुप स्टेज मैच जीतने पर- 33.17 लाख रुपए
वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीम ट्रॉफी के लिए लड़ेंगी भारत के अलावा टूर्नामेंट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड हिस्सा ले रहे हैं। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज टीम पहली बार वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।