भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली 3 वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन होगया है , इस सीरीज के लिए दो तरह की टीमों का चयन किया गया है पहले 2 वनडे में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे स्टार प्लेयर्स है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि कप्तान रोहित की जगह पहले वनडे में ओपनिंग कौन करेगा। टीम में इसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के रूप में दो दावेदार मौजूद हैं। इन दोनों में कोई एक खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतर सकता है।
1. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ ने भारतीय टीम में अक्टूबर 2022 में डेब्यू किया था। ऋतुराज गायकवाड़ की परफोर्म अच्छा नही है जिसकी वजह से उनको टीम में ज्यादा मौका नही मिला लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। इसी वजह से उन्हें एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे मैचों में 212 रन बनाए हैं।
2. ईशान किशन
ईशान किशन का बल्ला इस समय अच्छे रन बना रहा है, एशिया कप में भी उनके बल्ले ने काफी रन उगले थे उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। फाइनल मुकाबले में भी कप्तान रोहित ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए उन्हें भेजा था। ईशान के पास अनुभव है और वह विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 23 वनडे मैचों के लिए 686 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।