11 चौके, 6 छक्के.. वानखेड़े की धरती पर आया सूर्यकुमार यादव का तूफ़ान, 49 गेंदों में ठोक डाला शतक

Photo of author

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मैदान के चारो और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, जब वो मैदान पर आते है दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उधेड़कर रख देते है. क्योकि वो गेंदबाज की हर गेंद का जवाब धमाकेदार तरीके से मैदान के किसी भी कौने में चौका या छक्का जड़कर देते है.

ऐसा ही कुछ उन्होंने शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गये मैच में किया है, जिसके बाद अब चारो तरफ उनका नाम छाया हुआ है. क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है. बता दे की इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने मात्र 49 गेंदों में अपना शतक जड़ा.

इसमें इन्होने 11 चौके और 6 तूफानी छक्के लगाए और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 210.20 रहा. इसी के दम पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने विरोधी टीम गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन का लक्ष्य दिया.

रोहित- ईशान ने की 61 रन की साझेदारी:-

बता दे की इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऐसे में रोहित और ईशान किशन की जोड़ी पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी और इन्होने मुंबई के लिए तेजतर्रार शुरूआत की. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन बनाए.

इसमें रोहित ने जहां 18 गेंदों पर 29 रन बनाए तो वहीं, ईशान ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए. इसके बाद नेहल वडेहरा 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार मुंबई के काम आए. उन्होंने तेजतर्रार शतक लगाया. विष्णु विनोद ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए. टिम डेविड ने 5 तो कैमरून ग्रीन ने 3 रन बनाए.

Leave a Comment