खुद ने किया झाड़ू-पोछा लगाने का काम, पिता सर पर ढोते थे सिलेंडर.. नौकरी छोड़ रिंकू सिंह कैसे बने IPL के स्टार तूफानी बल्लेबाज

खुद ने किया झाड़ू-पोछा लगाने का काम, पिता सर पर ढोते थे सिलेंडर.. नौकरी छोड़ रिंकू सिंह कैसे बने IPL के स्टार तूफानी बल्लेबाज

Photo of author

जगजाहिर है की आईपीएल ने दुनियाभर के क्रिकेटर्स की लाइफ बदली है, जो युवा क्रिकेटर एक भी बार आईपीएल खेल लेता है, उसकी किस्मत पूरी तरह से बदल जाती है. क्योकि वो खिलाड़ी इस आईपीएल से ना केवल ढेर सारा पैसा कमाता है बल्कि इस मंच पर शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान भी बनता है. इसी के साथ उसे अपने देश की नेशनल टीम में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर खेलने का मौका भी जल्द ही मिल जाता है.

My project-1 - 2023-04-09T200815.507

अब ऐसी ही कुछ कहानी इस आईपीएल 2023 में KKR के लिए तूफानी प्रदर्शन करने वाले धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की बन रही है. वो इस आईपीएल में लगातार अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे है. जी हां, रिंकू सिंह ने रविवार को GT के खिलाफ खेले गये मैच में भी तूफानी प्रदर्शन किया और उसके दम पर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जीताया. इसी के बाद से अब रिंकू सिंह सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है. तो चलिए जानते है इनके बारे में…

340042001_236930558869443_1982393269441321053_n (1)

सबसे पहले आपको बता दे की रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को यूपी के अलीगढ़ में हुआ था. भारत के लाखों बच्चों की तरह रिंकू सिंह में भी बचपन में क्रिकेटर बनने का सपना देखा था. लेकिन आर्थिक हालत खराब होने की वजह से रिंकू सिंह का क्रिकेटर बनने का सपना बहुत मुश्किल लग रहा था. तब उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए झाड़ू पोछा लगाने का भी काम किया.

rinku_singh7 (1)

वही, इनके पिता जी भी सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे. बता दे की 24 साल के रिंकू सिंह के 5 भाई-बहन है उनमे वो तीसरे नंबर के है. घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. उनका भाई भी नौकरी करता था. ऐसे में उन्होंने नौकरी करने की ठानी. कम पढ़ा-लिखा होने के कारण उन्हें साफ-सफाई करने की नौकरी भी मिल गई थी. लेकिन फिर उन्होंने क्रिकेट की ओर रुख किया.

104473214_358924445074096_1471220244007832865_n

दिल्ली में खेले गए एक टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में बाइक मिली. उन्होंने यह बाइक अपने पिता को सौंप दी. अब रिंकू सिंह (Rinku Singh) साल 2017 से आईपीएल के लिए चुने जा रहे हैं और लगातार 5 साल से खेल भी रहे हैं. वो पिछले साल भी और इस साल भी KKR टीम का हिस्सा है. KKR ने इन्हें मात्र 55 लाख रुपए में ख़रीदा था.

rinku_singh8 (1)

338153585_1408473163237545_786292948132388683_n (1)

116907946_230107661516370_5148386313245077899_n

91279454 (1)

बता दे की घरेलू क्रिकेट में रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने अभी तक के अपने करियर में 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 7 शतक, 19 अर्धशतक जमाते हुए कुल 2875 रन बनाए हैं. वह इस दौरान 6 विकेट भी ले चुके हैं. उन्होंने अपने ओवरऑल टी20 करियर में 78 मैचों में 1392 रन ठोके हैं.

Leave a Comment