ब्रहस्पतिवार को हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला गया आईपीएल 2023 का 65 वां मैच बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा. क्योकि इस मैच में दर्शको को खूब चौको- छक्को की बरसात देखने को मिली और ये बरसात की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने. जी हां, हेनरिक क्लासेन ने इस मैच में तूफानी शतक जड़ा, जिसके बाद अब चारो तरफ हेनरिक क्लासेन का नाम छाया हुआ है.
इन्होने इस मैच में कुल 51 गेंदों का सामना किया, जिसमे 104 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली. इस दौरान जहाँ इनका स्ट्राइक रेट 203 के पार रहा, वही इन्होने अपनी इस पारी में 8 चौके और 6 हवाई छक्के लगाये. वही, आपको बता दे की हेनरिक क्लासेन ने अपना शतक आखरी गेंद पर हवाई छक्का लगाकर पूरा किया. इनके इस छक्के की लम्बाई 90 मीटर दर्ज की गई थी.
अब इन्होने जिस अंदाज में अपना शतक पूरा किया और शतक पूरा करने के बाद जश्न बनाया, उसका एक विडियो सोशल मिडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है. इस विडियो में आप देख सकते है की हेनरिक क्लासेन शतक ठोकने के बाद एकदम यूनिक तरीके से जश्न मनाते है और बाद में साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक को गले लगाते है. इस दौरान का विडियो आप निचे देख सकते है.
Did You Watch ?
A maximum to bring up the 💯
Heinrich Klaasen scored a brilliant 104 off 51 deliveries.
Live – https://t.co/stBkLWLmJS #TATAIPL #SRHvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/B6t2C4jfy1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
लेकिन आपको बता दे की जब हेनरिक क्लासेन ने अपना शतक ठोका. तब RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी खुश हुए. उन्होंने हेनरिक क्लासेन के लिए ताली भी बजाई. इसके अलावा हर्षल पटेल ने भी हेनरिक क्लासेन के इस शतक पर ताली बजाई थी.