World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज का अकड़ टूट गया है। एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज हारिस रऊफ बेहतरीन गेंदबाजी करते नजर आ रहे थे इन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर अपना तेवर दिखा रहे थे। लेकिन कुछ दिन बाद होने वाले वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा इनको दम भर कुटाई के बाद ऐसा लग रहा था कि अब रोने की स्थिति में आ गया है।
एशिया कप में हारिस रऊफ(Haris Rauf) बन रहे थे हीरो
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खतरनाक गेंदबाज हरीश हाल ही में एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था इतना अच्छा प्रदर्शन था कि भारतीय क्रिकेट फैंस अभी तक भूला नहीं होगा टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मुकाबले में इशान किशन बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे थे और शतक की तरफ बढ़ रहे थे।
https://twitter.com/lamR0HAN/status/1713428990848077943
इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रऊफ ने इनको आउट कर दिया है इसके बाद इन्होंने ईशान किशन की तरफ गलत हरकत करते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था ऐसा लग रहा था कि किसान के आउट होने के बाद इनका कहना था कि चल निकल इधर के जैसा इनका इशारा था।
हारिस(Haris Rauf) की रोहित(Rohit Sharma) ने जमकर की कुटाई
पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते कप्तान रोहित शर्मा नजर आए थे इन्होंने तेज गेंदबाज रऊफ को जमकर कुटाई की, एशिया कप में हीरो बन रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप में जमकर धुनाई हो गई।
A moment between #HarisRauf And #ShreyasIyer In #INDvPAK Match #CWC23 pic.twitter.com/w5wGj3zidG
— Mjeet (@iaamMjeet) October 14, 2023
और कप्तान रोहित ने उनके पहले ही ओवर में शानदार छक्का मारा और फिर इसी ओवर में कवर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा, जिस तरह से रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे गेंदबाज को कुछ समझ नहीं आ रहा था।
क्रिकेट फैंस को एशिया कप में उनके जो हरकत थे वह याद आ गए और इन लोगों ने जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, बेहतरीन टी के बाद निराशा जनक स्थिति में आ गए थे ऐसा लग रहा था कि रोने लगेंगे।
रऊफ की कुटाई होने के बाद इनका एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है क्रिकेट फैंस खूब मस्ती करते नजर आए हैं।