भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मुकाबला होता है तो वो बहुत ही हाई वोल्टेज रहता है. उसका अपना अलग ही क्रेज होता है और ये आज से नहीं पहले से ही ऐसा होता आया है. कई बार देखा गया है की भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर ही एक दुसरे से भीड़ जाते है. धोनी, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर के समय देखा गया है की खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर भी एक दुसरे से भीड़ जाते थे. हालाँकि, अब ऐसा नहीं होता, मैदान के अंदर और बाहर दोनों देशों के खिलाडियों के बीच काफी प्रेम देखा जाता है.
इसके बावजूद भी शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जोकि भारतीय फैंस को काफी परेशान करने वाली है. दरअसल, इस मैच में जब रोहित, विराट, शुभमन और श्रेयस अय्यर के जल्द आउट होने के बाद ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80+ स्कोर कर गये थे और अपनी टीम को संकट से बाहर निकाल दिया था उसके बाद जब पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रउफ ने ईशान को आउट किया तब हारिस अपना आप खो बैठे.
उन्होंने ईशान किशन को आउट कर मैदान से बाहर जाने का ईशारा किया, इसका विडियो आप निचे देख सकते है. वही, अब इस विडियो के सामने आने के बाद टीम इंडिया के फैंस हारिस के इस रुढ़ रवैय्या से काफी गुस्से में है. वो हारिस को खूब गाली दे रहे है. यहाँ तक ट्वीटर पर निशा नाम की एक फैन ने ट्वीट का कोहली और रोहित से कहा, डिअर रोहित और कोहली, कृपया अगले मैच में इस कसाई हारिस रउफ का करियर बर्बाद कर दो.
“In the world of sports, cricket stands tall as the gentleman’s game, where honor and respect define every play.” But some people don’t understand 🤔 #AsiaCup2023#INDvPAK#HarisRauf pic.twitter.com/N8TvwNnoHL
— Himanshu Pathak (@Himanshuassam) September 2, 2023