आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच बीते मंगलवार को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमे धोनी की चेन्नई ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक की GT को 15 रन से करारी मात दी और इस आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. जिसके बाद अब धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में जाने का जश्न मना रही है, वही हार्दिक की गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ का तीसरा मैच खेलने की तैयारी में लग गई है.
बता दे की मंगलवार को खेले गये इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की थी और 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन का सम्मानजनक स्कोर GT के सामने खड़ा किया, लेकिन GT इसके जवाब में महज 157 रन बनाकर ही ढेर हो गई. जिसके बाद GT को करारी हार का सामना करना पड़ा. वही, आपको बता दे की हर मैच की तरह इस मैच में भी कई ऐसे मोमेंट देखने को मिले, जोकि काफी हैरान कर देने वाले थे, जैसा की हार्दिक के लिए धोनी का फिल्ड सेट करना और फिर 4 मिनट तक मैच को रोके रखना.
हार्दिक की फुर्ती देख डर गई मिस्ट्री गर्ल:-
वही, आपको बता दे की इस मैच में एक मोमेंट ऐसा भी देखने को मिला, जिसे देखकर स्टैंड में खड़ी के मिस्ट्री गर्ल डर गई. अब उसका रिएक्शन सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे की ये मामला तब देखने को मिला, जब चेन्नई की तरफ से अंबाती रायडू पारी के 16वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे. तब इस ओवर की आखरी गेंद पर रायुडू ने एक्स्ट्रा कवर की और ड्राइव शॉट खेला था.
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1661058003305480194?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1661058003305480194%7Ctwgr%5E870cdad65d7693bbb93ea29eb72ab17c2acbbd95%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fhardik-pandya-scared-mystery-girl-during-live-match-watch-video%2F
तब GT के कप्तान हार्दिक ने चीते जैसे फुर्ती दिखाई और बाएं ओर शानदार डाइव लगाते हुए गेंद को लपका और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर शमी के पास फेंक दिया, लेकिन शमी रन आउट नहीं कर पाए, उनके हाथ से गेंद निकाल गई. इस तरह रायडू को जीवनदान मिला. वही, ये नजारा देख स्टैंड में खड़ी मिस्ट्री गर्ल डर गई, और उसक रिएक्शन कैमरामैन ने कैद हो गया, जो की अब जमकर वायरल हो रहा है.