आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला कल यानी 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमे पिछले सीजन की ट्रॉफी विजेता टीम गुजरात टाइटन्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी. इस मैच में जहाँ गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे तो वही चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में होगी. लेकिन अब फैंस के मन में बड़ा सवाल ये है की गुरु धोनी को कड़ी टक्कर देने के लिए हार्दिक पांड्या की प्लेइंग 11 क्या होगी? तो चलिए जानते है IPL 2023 के पहले मैच में CSK के खिलाफ GT की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है?
टॉप आर्डर:-
बता दे की पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए शुभमन गिल के साथ रिद्धिमान शाह ने ओपनिंग की थी. लेकिन इनका कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा था. इन्होने टूर्नामेंट के 11 मैच में मात्र 317 रन बनाये थे, इसमें इनका औसत 31.70 था. ऐसे में इस बार हार्दिक पांड्या गिल के साथ मैथ्यू वेड से ओपन करा सकते है और इनके बाद नंबर 3 पर केन विलियमसन प्लेइंग 11 में नजर आ सकते है. बता दे की मिनी ऑक्शन में GT ने केन को 2 करोड़ में ख़रीदा था, इससे पिछले साल ये SRH टीम के कप्तान थे.
मिडिल ऑर्डर:-
बात मिडिल आर्डर की करे तो नंबर 4 पर खुद हार्दिक पांड्या मैदान में उतरेंगे, इनके बाद नंबर 5 पर अभिनव मनोहर नजर आ सकते है. नंबर 6 पर स्टार हिटर बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया होंगे और नंबर 7 पर ओडियन स्मिथ हार्दिक की प्लेइंग 11 हिस्सा होंगे. बता दे की पिछले सीजन में राहुल तेवतिया GT के सबसे बड़े फिनिशर साबित हुए थे, वही डेविड मिलर शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध होंगे, इस वजह से उनकी जगह स्मिथ को मौका मिलने की संभावना है.
गेंदबाजी आक्रमण:-
अब बात करे गेंदबाजी आक्रमण तो हार्दिक पंड्या धोनी की CSK को टक्कर देने के लिए बतौर स्पिनर नंबर 8 पर राशिद खान को प्लेइंग 11 में शमील करेंगे, क्योकि राशिद बल्लेबाजी में भी टीम को मजबूती देते है. इनके बाद तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, शिवम् मावी फिर अल्ज़री जोशेफ़ को प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे.