धोनी के हाथो मिली करारी हार के बाद बिगड़े हार्दिक पांड्या के बोल, इन गेंदबाजो को ठहराया हार का गुनेहगार

Photo of author

मंगलवार की शाम IPL 2023 के प्लेऑफ का पहला मैच गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जोकि बेहद दिलचस्प रोमांच से भरपूर रहा. लेकिन अंत में गुरु- चेले की इस लड़ाई में गुरु धोनी ने बाजी मारी. इस मैच को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की और इसी के साथ फाइनल में 10वीं बार पहुँचने का इतिहास रचा.

वही, इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब हार्दिक की GT को एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. लेकिन आपको बता दे की इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बड़ा ब्यान दिया है, जिसमे हार का जिम्मेदार अपनी टीम के गेंदबाजो ठहराया है.

हार के बाद हार्दिक पांड्या का ब्यान:-

हार्दिक पांड्या ने अपने ब्यान में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम काफी सही थे, लेकिन हमने बुनियादी गलतियां कीं. हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज है, उसके बाद भी हमने 15 रन अतिरिक्त दिए. हालाँकि, मैच में हमने बहुत सारी चीजें सही की. लेकिन हमने बीच-बीच में कुछ ढीली गेंदें फेंकी. हमने कुछ रन दिए. हमें इस मैच पर ज्यादा ध्यान लगाने की जरूरत नहीं है. हमारे पास एक और मैच है.’

इसके आगे हार्दिक पांड्या ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह उनकी (धोनी) खूबसूरती है, उनके दिमाग और जिस तरह से वह गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हैं, ऐसा लगता है कि उससे लक्ष्य 10 रन से अधिक हो जाता है.’

इसके आगे हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हम विकेट गंवाते रहे, वह गेंदबाज बदलते रहे, इसका श्रेय उन्हें जाता है. रविवार को उनसे मिलकर अच्छा लगेगा. हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी, लेकिन नहीं आई. हमने दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. 2 दिन बाद फिर हम पूरी ताकत से खेलेंगे. उम्मीद है हम रविवार को फाइनल में चेन्नई से भिड़ेंगे.’

Leave a Comment

adplus-dvertising