adplus-dvertising
हम बल्लेबाजो के कारण हारे.... दिल्ली कैपिटल्स से मिली शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांड्या ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा - Cricket Reader

हम बल्लेबाजो के कारण हारे…. दिल्ली कैपिटल्स से मिली शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांड्या ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

Photo of author

मंगलवार को स्कोर चेज करने में माहिर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के हाथो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. बता दे की इस मैच में GT के गेंदबाजों ने, खासकर मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था और दिल्ली कैपिटल्स को महज 130 रन के स्कोर पर रोक दिया था. लेकिन GT के बल्लेबाजो का घटिया प्रदर्शन हार का सबब बना.

200+ स्कोर को चेज करने का दम रखने वाली हार्दिक एंड कम्पनी इस मैच में 130 रन का स्कोर चेज नहीं कर पाई. हालाँकि, पारी के 19 वें ओवर में राहुल तेवतिया ने आखरी 3 गेंदों में लगातार 3 छक्के जड़ जीत की उम्मीद दिखाई थी, लेकिन 20 वें ओवर में ईशांत शर्मा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और गुजरात टाइटंस महज 5 रन से इस मैच को हार गई.

वही, अब इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमे हार्दिक ने इस मैच में मिली हार की जिम्मेदारी अपने उपर लेते हुए कहा-

‘130 रन का स्कोर चेज करना कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन हमने शुरुआत में ही कई विकेट गँवा दिए. हालाँकि, तेवतिया ने छक्के मारकार गेम में वापसी करा दी थी. लेकिन मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं, क्योकि मैं मैच फ़िनिश नहीं कर पाया. इसके आगे हार्दिक ने कहा, मुझे शमी के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि इस पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को कोई ख़ास मदद नहीं मिल रही थी, इसके बाद भी उसने कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. हम अपनी गलतियों पर सुधार करने का प्रयास करेंगे लेकिन मूव ऑन करने का भी प्रयास करेंगे. ‘

Leave a Comment