वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुई स्क्वाड की घोषणा, इन 4 युवा खिलाडियों को टीम में मिला मौक़ा, देखे पूरी स्क्वाड

Photo of author

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला है जिसमे उन्हें करारी हार का सामना करना पडा था। इस फाइनल के बाद अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज दौरा होने वाला है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस दौरे के शरूआत 12 जुलाई से हो रही है और सभी लोग इस सीरीज के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।

टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड की हुई घोषणा :

इस सीरीज और दौरे के लिए बीसीसीआई के द्वारा शेड्यूल की घोषणा कर दी गयी है। हालाँकि अभी तक बीसीसीआई के द्वारा स्क्वाड की घोषणा नही हुई है। इसी बीच भारत के विह्वकप विजेता खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्य के स्क्वाड का चुनाव किया है। उन्होंने अपने इस टीम में काफी सारे युवा खिलाडियों को मौक़ा दिया है। उन्होंने इस सीरीज के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों पर भरोसा जताया है।

हार्दिक पांड्या को मिली कप्तानी :

हरभजन सिंह (Harbhajan SIingh) ने इस सीरीज के लिए भी हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर चुना है। हार्दिक पिछले काफी समय से भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करते हुए आ रहे है। वो अब एक काफी मंझे हुए कप्तान हो गए है जहाँ भारत के लिए भी काफी मुकाबलों में कप्तानी की  है वही गुजरात की टीम को लगातर दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में लेकर गए थे।

इन खिलाडियों को दिया मौक़ा :

इस सीरीज के लिए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कुछ युवा खिलाडियों का भी चुनाव किया है जो इस टी20 सीरीज में भारत के लिए अपना डेब्यू कर सकते है। इस टी20 सीरीज के लिए उन्होंने स्टार युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह को अपने टीम में शामिल किया है वही उन्होंने हर्षित राणा, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा को भी टीम में जगह दी है।

वही अगर गेंदबाज़ी के बारे में बात की जाए तो तेज़ गेंदबाज़ी की यूनिट को अर्शदीप सिंह लीड करते हुए नजर आयेंगे वही उनके आकाश माधवल और हर्षित राना को उन्होंने चुना है। इसी के साथ स्पिन डिपार्टमेंट का भार अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई पर होने वाला है।

हरभजन सिंह की 15 खिलाडियों की टी20 स्क्वाड :

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आकाश मधवाल

Leave a Comment