हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए खोज निकाला दूसरा युवराज सिंह, इस दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कह दी बड़ी बात

Photo of author

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को खूब तारीफ की है इन्होंने बताया है कि भारतीय टीम को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जिसे काफी लंबे समय से इंतजार था।

हरभजन सिंह ने बताया कि भारतीय टीम को काफी लंबे समय से दूसरा युवराज सिंह की आवश्यकता थी आखिरकार भारतीय टीम का यह सपना पूरा हो गया है वनडे में मिडिल ऑर्डर में युवराज सिंह की भूमिका निभाने के लिए यह भारतीय बल्लेबाज तैयार।

दरअसल 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी लाजवाब देखने को मिला इस मुकाबले में भारतीय टीम 6 विकेट से जीत दर्ज किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जीत के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बहुत बड़ा बयान दिया है इन्होंने बताया है कि भारतीय टीम को दूसरा युवराज सिंह मिल गया है।

केएल राहुल(KL Rahul) को बताया दूसरा युवराज(Yuvraj Singh)

हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए खोज निकाला दूसरा युवराज सिंह, इस दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कह दी बड़ी बात

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारतीय टीम को वनडे में मिडिल ऑर्डर में युवराज सिंह जैसे दिग्गज बल्लेबाज की आवश्यकता थी आखिरकार हुए बल्लेबाज भारतीय टीम को मिल भी गया।

आप सोच रहे होंगे कि हरभजन सिंह किस भारत का दूसरा युवराज सिंह मान रहे हैं तो वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल है कल राहुल को हरभजन सिंह ने दूसरा युवराज सिंह का दर्जा दिया है।

हरभजन सिंह के मुताबिक केएल राहुल रणनीति को समझते हैं और अच्छी तरह से खेल रहे हैं और इनको आक्रामक करना या फिर डिफेंसिव खेलना बखूबी से पता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में इन्होंने विकट परिस्थिति में नवाद 97 रन की विजय पारी खेली।

हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने केएल राहुल(KL Rahul) की खूब की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया से मिली जीत के बाद पूर्व ऑफिस स्पिनर हरभजन सिंह ने केएल राहुल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है इन्होंने बताया है कि राहुल और अविश्वसनीय पारी खेली।

युवराज सिंह के बाद काफी लंबे समय से भारतीय टीम को ऐसे बल्लेबाज की आवश्यकता थी जो नंबर चार या पांच पर बेहतर परफॉर्मेंस दिखावे। केएल राहुल जानते हैं कि कब एक या दो रन की आवश्यकता है और जब मैच बदल रहा हो तो कब बाउंड्री लगाने की जरूरत है

राहुल को लेकर उन्होंने बताया है की चोट से उभरने के बाद कुछ समय तक टीम से बाहर रहा मगर जिस तरह उन्होंने वापसी की है यह बहुत बढ़िया बात है मुझे उम्मीद है कि वह फिट रहे क्योंकि अच्छी बल्लेबाज को भारतीय टीम की तलाश है।

 

Leave a Comment