बकरी चराने वाली लड़की ने सूर्यकुमार यादव की तरह जड़े छक्के, सचिन सहित सभी दिग्गज हैरान, अब इन्होने दी किट

Photo of author

इस समय BCCI वीमेन प्रीमियर लीग यानी WPL की तैयारियों में लगी हुई है, इसके लिए 13 फरवरी को ऑक्शन भी हो चूका है जिसमे देश- दुनिया की कई महिला क्रिकेटर्स पर पैसे की खूब बरसात हुई है. वही, अब WPL के आयोजन का शेड्यूल भी जारी चूका है. जिसके बाद सभी टीमों ने इस महाकुम्भ के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली 14 साल की एक लड़की का विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हर कोई इस लड़की की खूब तारीफ कर रहा है, यहाँ तक की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर मिताली राज और देश के कई बड़े नेता इस लड़की की तारीफ कर चुके है. विडियो में आप देख सकते है की लड़की गेंदबाजों के किस तरह से छक्के छुड़ा रही है. लड़की स्टंप के काफी आगे आकर क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के अंदाज में जोरदार छक्का जड़ती है. चलिए जानते है इस लड़की के बारे में..

मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस लड़की का नाम मूमल मेहर बताया जा रहा है. ये लड़की बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली है, ये अभी 8वीं क्लास में पढ़ रही हैं. इस लड़की के पिता का नाम मठार खान बताया जा रहा है जोकि एक किसान हैं. आप विडियो में देख सकते है की लड़की के पैरो में चप्पल भी नहीं है. क्योकि घर की हालत काफी खराब है. हलांकि, इनके घर की बात करे तो इनके पास पक्का मकान तो है लेकिन वो पूरा बना हुआ नहीं है.

अब जब मूमल मेहर का ये विडियो सामने आया है तो हर किसी ने उसकी तारीफ की है. साथ ही बता दे की बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उसके लिए क्रिकेट की किट भी भेज दी है. जिसे पाकर वो बेहद खुश है. सतीश पूनिया ने किट देने के बाद एक ट्वीट किया और उसमे लिखा – “आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया; बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं आपको.”

Leave a Comment