ईशान किशन को ड्राप करने पर भड़के गौतम गंभीर, दिया ये हैरान करने वाला बयान

Photo of author

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला गया था लेकिन उस मैच में भारत का टॉप आर्डर पूरे तरीके से फ्लॉप हो गई थीं। भारत ने अपने सारे बल्लेबाजो को काफी सस्ते में ही गवा दिया था जिस कारण भारतीय टीम कैदी ज्यादा दबाब में आ गई थीं।

हालांकि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। वो एक काफी मुश्किल वक़्त पर बल्लेबाजी करने आए थे लेकीन उन्होंने काफी सोच समझ कर बल्लेबाज़ी की और भारत को उस मुश्किल वक़्त से उन्होंने निकाला था।

ईशान किशन को बाहर निकालने पर भड़के गौतम गंभीर :-

पहले मुक़ाबले के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल से जब ये सवाल पूछा गया कि के एल राहुल के वापिस आ जाने से क्या ईशान किशन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाएगा? इसका जवाब देते हुए मोहम्मद कैफ ने बयान दिया कि जब के एल राहुल आ जाएंगे तबभरतीय टीम उन्हें ही प्लेइंग 11 में जगह देगी। उन्होने बोला कि के एल राहुल ने 5वे नंबर पीकर खुद को साबित किया है और राहुल द्रविड़ उन्हें ही मौका देंगे।

इसी बात का जवाब देते हुए गौतम गंभीर सहमत  नही थे जहां उन्होने बोलां कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए आपको नाम नही बल्कि काम देखना चाहिए। उन्होंने बोला कि अगर विराट कोहली या रोहित शर्मा ने लगतार 4 अर्धशतक मारे होते तो राहुल के लिए उन्हें बाहर किया जाता हैं। गंभीर का मानना है कि ईशान किशन को ही मौका मिलना चाहिए।

Leave a Comment