Gautam Gambhir : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की स्थिति सबसे घटिया रही है पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन अफगानिस्तान टीम इस स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर चकनाचूर कर दिया और मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है।
अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की बोलती बंद हो गई है 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भयंकर मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की बोलती बंद कर दी गई है।
वर्ल्ड कप 2023 में एक अजीबोगरीब कारनामा होता दिख रहा है अफगानिस्तान की टीम ने पहले तो वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड टीम को बुरी तरह से हराया था और अब पाकिस्तान को वनडे में धूल चाटते हुए ऐतिहासिक रिकॉर्ड हासिल कर लिया है।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्वाइंट टेबल में अफगानिस्तान की टीम छलांग लगा दी है। पाकिस्तान टीम की इस घटिया हर की वजह से पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने अपना प्रतिक्रिया दिया है जिसे सुनकर पाकिस्तान को मिर्ची लग गया।
जानिए क्या कहा गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान टीम की इस घटिया हर की वजह से आपा खो दिया है इन्होंने पाकिस्तान कि इस शर्माना घर को लेकर अपना प्रतिक्रिया दिया है इन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत को उलट फिर मानने से मना कर दिया।
No longer the underdogs! This is their yard now! 🇦🇫 pic.twitter.com/5vhQ3ZXPyI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 23, 2023
मुकाबला हारने के बाद इरफान पठान से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम को अफगान टीम के मुकाबले बहुत ही कमजोर है आगे इन्होंने कहा कि देखिए मैं जीत को बिल्कुल भी उलट फिर नहीं मानता हूं।
Gautam Gambhir speaking blatant truth:https://t.co/9vqR5btZms
— 𝅙 (@kyabataubhai) October 23, 2023
हम उलट फिर तब मानते अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान टीम को बुरी तरह हरा देता लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है चेन्नई में जिस तरह अफगानिस्तान की टीम ने हिम्मत और जज्बात दिखाई है वह वाकई में जीत के हकदार थे।