आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है, इस आईपीएल में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों और सभी खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच आईपीएल की सबसे चर्चित टीम Rajasthan Royals को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर ये है की इस बार प्रसिद्ध कृष्णा Rajasthan Royals के लिए आईपीएल नहीं खेल पायेंगे. वो अपनी इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर हो गये है.
अब इसे संजू सेमसन की कप्तानी वाली टीम Rajasthan Royals के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योकि पिछले साल आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए थे. इन्होने टूर्नामेंट के 17 मैचो में 19 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया था. लेकिन अब प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल नहीं खेल पायेंगे.
वही, अब मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो Rajasthan Royals टीम ने प्रसिद्ध कृष्णा का रिप्लेसमेंट ढूढ़ लिया है. कहा जा रहा है की इस आईपीएल में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह 29 वर्षीय संदीप शर्मा Rajasthan Royals की टीम में नजर आ सकते है. ऐसा इसलिए क्योकि इन दिनों ट्रेनिंग के दौरान संदीप शर्मा को Rajasthan Royals के कैंप में देखा जा रहा है. उनकी कई तस्वीरे सामने आई है, जिनमे वो RR की जर्सी में नजर आ रहे है.
Sandeep Sharma is with RR squad as replacement of Prasiddh krishna 🤩#Hallbol pic.twitter.com/2lsG3ptZCQ
— SAMSONITE💭 (@thesuperroyal) March 22, 2023
वैसे आपको बता दे की संदीप शर्मा आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 30 लाख बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन तब इन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला था. इस मिनी ऑक्शन में संदीप शर्मा अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब संदीप शर्मा, Rajasthan Royals के खेमे में नजर आ रहे है. हालाँकि, इस मामले में आधिकारिक तौर पर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
वही, बात करे संदीप शर्मा की गेंदबाजी की तो संदीप शर्मा एक सफल गेंदबाज है. इन्होने कई मौको पर अपने टैलेंट का शानदार नजारा पेश किया है. इन्होने अभी तक आईपीएल के 104 मैच खेले है जिनमे 114 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान इनकी इकॉनमी 7.77 रही है. जो यह साबित करती है कि यह खिलाड़ी कितना काबिल है