धोनी ना अच्छा विकेटकीपर है और ना ही कप्तान..बाबर आजम मेरा पसंदीदा कप्तान, पाकिस्तानी क्रिकेटर के बिगड़े बोल, माही के खिलाफ उगला जहर

Photo of author

महेंद्र सिंह धोनी. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान कप्तानो में से एक है. क्योकि इन्होने अपनी कप्तानी में भारत को लगभग हर एक ट्रॉफी जीताई है. चाहे वो साल 2007 की ICC ट्रॉफी हो, वनडे वर्ल्डकप 2011 हो या फिर ICC टेस्ट चैंपियनशिप 2013 हो. यही वजह है जो आज दुनियाभर के तमाम युवा क्रिकेटर धोनी को अपना आदर्श मानते है.

धोनी ना अच्छा विकेटकीपर है और ना ही कप्तान..बाबर आजम मेरा पसंदीदा कप्तान, पाकिस्तानी क्रिकेटर के बिगड़े बोल, माही के खिलाफ उगला जहर
धोनी ना अच्छा विकेटकीपर है और ना ही कप्तान..बाबर आजम मेरा पसंदीदा कप्तान, पाकिस्तानी क्रिकेटर के बिगड़े बोल, माही के खिलाफ उगला जहर

मगर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अपनी अलग ही दुनिया है. वो आये दिन भारतीय खिलाडियों के बारे में अजीबोगरीब ब्यान देते रहते है.  ऐसा ही एक ब्यान अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने दिया है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी अधिक गुस्से में है और अब भी मोहम्मद हारिस के इस ब्यान को सुनकर अपना गुस्सा रोक नहीं पायेंगे. तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला..

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी ने अपने समय में बतौर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए और आईपीएल में CSK के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. जहाँ इन्होने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया को ICC की तीनों बड़े इवेंट जीताये है तो वही CSK को 5 बार आईपीएल की टट्रॉफी जीताई है, इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

इसके बावजूद भी मोहम्मद हारिस का कहना है की एमएस धोनी की तुलना में इंग्लैंड के जोस बटलर महान खिलाड़ी है. मुझे बटलर की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा पसंद है. मोहम्मद हारिस ने कहा-

एमएस धोनी ना अच्छा विकेटकीपर है और ना ही कप्तान

‘धोनी की अपनी क्लास है, मगर मुझे जोस बटलर पसंद है और मैं उन्हें एडमायर करता हु. एक बल्लेबाज के रूप में मेरे लिए बटलर एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. मैं उनकी बल्लेबाजी की वीडियो देखता हूं. कप्तानों में मैं रिकी पोंटिंग की प्रशंसा करता हूं और पाकिस्तान में मेरे पसंदीदा कप्तान बाबर आजम हैं.’

इमर्जिंग एशिया कप में संभाल रहे पाकिस्तान की कमान:-

बता दे की मोहम्मद हारिस इन दिनों इमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी संभाल रहे है. इनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने अभी तक दो मैच खेले हैऔर दोनों मैच में जीत दर्ज की है. इनमे से यूएई के साथ खेले गए मैच में हारिस ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली है.

Leave a Comment