ख़राब फॉर्म में है के एल राहुल… इस युवा खिलाड़ी को देना चाहिये वनडे वर्ल्डकप खेलने का मौका, पूर्व BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly के ब्यान ने मचाई सनसनी

Photo of author

आगामी 31 मार्च को आईपीएल के 16 वें सीजन का आगाज होने जा रहा है, इसका पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा. ऐसे में सभी खिलाडी इस IPL की तैयारियों में लगे हुए है और नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे है.

इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष Sourav Ganguly ने आगामी वनडे वर्ल्डकप कप 2023 (जोकि इस बार भारत में ही खेला जाना है) को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है.

खतरे में के एल राहुल की जगह:-

बता दे की Sourav Ganguly ने अपने इस ब्यान में 23 साल के एक युवा खिलाड़ी को इस वर्ल्डकप में खिलाने की वकालत की है. इससे भारतीय टीम के सीनियर खिलाडी के एल राहुल की जगह खतरे में आती हुई नजर आ रही है. ये युवा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि 23 वर्षीय Prithvi Shaw है.

Prithvi Shaw का समर्थन करते हुए सौरव गांगुली ने अपने ब्यान में कहा, “मुझे लगता ही की पृथ्वी शॉ अब भारतीय टीम में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो एक अच्छे खिलाडी है और खेलने के लिए तैयार है और मुझे लगता है की कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओ की उनपर नजर होगी, हालाँकि, ये अभी स्लॉट पर भी निर्भर करेगा की जगह खाली है या नहीं!”

जो भारत के लिए खेलते है सुपर स्टार होते है:-

इसके बाद सौरव गांगुली ने टीम के ने युवा खिलाडियों की तारीफ करते हुए कहा, “भारतीय टीम में 15 खिलाडी खेलते है और जो भारत के लिए खेलते है वो वास्तव में सुपर स्टार पहले से ही होते है. कौशल के लिहाज से मैं शुभमन गिल और शॉ को प्यार करता हु. वो दोनों टॉप खिलाडी है. मैं ऋषभ पन्त के जल्द ठीक होने की कामना करता हु. उन्होंने काफी अच्छा काम किया है और श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा खेला है. “

Leave a Comment