Players Who Were Ruled Out The World Cup In Last Moments - "छन्न से जो टूटे कोई सपना......" 5 सबसे दुर्भाग्यशाली भारतीय खिलाड़ी जिनका आखिरी पलों में टूट गया World Cup खेलने का सपना

“छन्न से जो टूटे कोई सपना……” 5 सबसे दुर्भाग्यशाली भारतीय खिलाड़ी जिनका आखिरी पलों में टूट गया World Cup खेलने का सपना

Photo of author

आईपीएल के लिए तो दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन हर खिलाड़ी का सपना होता है की वो अपनी टीम और देश के लिए वर्ल्ड कप खेले और अच्छा प्रदर्शन करे, किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के करियर में वर्ल्ड कप खेला बहुत अहम् माना जाता है, भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल को पहले टीम इंडिया में शामिल कर लिया था लेकिन उनकी चोट की वजह से उनको वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है. वर्ल्ड कप में अपनी टीम को जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन जब यह सपना टूटता है, हर खिलाड़ी दुखी होता है, तो आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सपना था वर्ल्ड कप में खेलने का लेकिन आखिरी वक्त में टूट गया.

अक्षर पटेल (Axar Patel)

2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ चूका था जिसमे अक्षर पटेल का नाम शामिल था लेकिन  एशिया कप में चोट की वजह से वो ठीक नही हो पाए BCCI ने आखिरी पलों (World Cup के लिए टीम में नाम बदलने की आखिरी समय सीमा) तक का इंतजार किया, लेकिन अक्षर फिट नहीं हुए, तो उनकी जगह अश्विन ने ले ली. अब अक्षर का आगे World Cup में खेलना का सपना पूरा होगा या नहीं, यह समय ही तय करेगा.

अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu)

अंबाती रायुडु टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर खेलते थे, अंबाती रायुडु ने भारतीय टीम में 2019 में डेब्यू किया था लेकिन  लेकिन आखिरी पलों में टीम में अचानक से तमिलनाडु के विजय शंकर की एंट्री हो गई. यह फैसला और रायुडु विवाद भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े विवादों में से एक बनकर रह गया. बहरहाल, रायुडु का World Cup में खेलना का सपना छन्न से चूर हो गया

प्रवीण कुमार Praveen Kumar)

प्रवीण कुमार स्विंग पेस बॉलर के रूप में जाने जाते हैं प्रवीण कुमार को धोनी की कप्तानी में 2011 में हुए वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया था, प्रवीण कुमार ने टीम में शामिल होने के लिए अपनी टीम छुपाई थी लेकिन टूर्नामेंट से पहले मेडिकल टीम के परीक्षण में उनकी चोट उजागर हो गई. और उन्हें आखिरी पलों में टीम से बाहर होना पड़ा. इसके बाद प्रवीण कुमार बहुत दुखी हुए और उन्हें मनोचिकित्सक की सेवाएं लेनी पड़ीं.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

जसप्रीत बुमराह को भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी माना जाता है जसप्रीत बुमराह भारतीय पेस अटैक बॉलर हैं लेकिन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नही बन सके टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले ही कमर में फ्रैक्चर के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा.बुमराह 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप का हिस्सा थे. 2019 में बुमराह फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में भी थे, लेकिन किसी विश्व कप से बाहर होने का दर्द क्या होता है, वह अच्छी तरह समझते हैं.

वीवीएस लक्ष्मण(VVS laxman )

वीवीएस लक्ष्मण क्रिकेट इतिहास के सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी हैं 2003 के वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर थी यहाँ पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जब वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हुआ, तो वीवीएस  लक्ष्मण की छुट्टी हो गई. फैंस के साथ हर कोई हैरान थाक्ष्मण की जगह पंजाब के दिनेश मोंगिया ने ले ली. और लक्ष्मण का World Cup खेलने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह गया.

 

Leave a Comment