MI की हार बर्दाश्त नही कर पाए रोहित, आगबबूला हुए कप्तान रोहित, इस 13 करोड़ी खिलाड़ी के सर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले मैच में टीम पर बना बोझ

MI की हार बर्दाश्त नही कर पाए रोहित, आगबबूला हुए कप्तान रोहित, इस 13 करोड़ी खिलाड़ी के सर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले मैच में टीम पर बना बोझ

Photo of author

रविवार को मुंबई इंडियनस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का पांचवा मैच मुंबई इंडियनस फैंस के लिए बिलकुल भी सही नहीं रहा. क्योकि इस मैच में पहले MI के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए और बाद में गेंदबाज की भी जमकर कुटाई हुई, जिस वजह से MI को इस मैच में RCB के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में MI को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

बता दे की इस मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा की 84 रन की पारी के दम पर 171 रन बनाये थे और RCB को 172 रन का लक्ष्य दिया था, इस 172 रन के लक्ष्य को RCB ने फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मात्र 16. 2 ओवर में ही हासिल लिया और मैच में जीत दर्ज की. वही, MI टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा.

RCB के हाथो मिली इस हार के बाद MI के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश और गुस्से में नजर आये. और उन्होंने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम के खिलाडियों की फटकार लगाईं.

रोहित शर्मा ने कहा-

” इस मैच में पॉवर प्ले में हमारी बल्लेबाजी बहुत ख़राब रही. लेकिन, यहाँ  तिलक और कुछ अन्य बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रयास था, उसके बाद हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हालाँकि, यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. तिलक वर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उसके भीतर काफी प्रतिभा है. उन्होंने जो कुछ शॉट खेले, उनमें काफी हिम्मत दिखाई. “

इसके आगे रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा की “मैं पिछले कई महीने से उसके बिना खेलने का आदि हो गया हु. ये एक अच्छा सेटअप है, लेकिन अब किसी को अपना हाथ ऊपर करने और कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है, हम उस पर कायम नहीं रह सकते. चोट हमारे नियंत्रण में नहीं है, सेटअप में अन्य लोग भी काफी प्रतिभाशाली हैं, हमें उन्हें समर्थन देना चाहिए.”

Leave a Comment