भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज का अंत हो चूका है, इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. बता दे की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि सीरीज के दुसरे और तीसरे मैच में क्रमशः 10 विकेट और 21 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार के यूँ तो बहुत से कारण रहे, लेकिन सबसे बड़ा कारण भारतीय टीम की बल्लेबाजी रही.
सीरीज के आखरी दो मैच में भारतीय टीम की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिला, जिसका नतीजा आपके सामने है. वही, बता दे की इस सीरीज में Suryakumar Yadav बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. आलम ये हुआ की सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. सीरीज के तीनों मैच में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक आउट का शिकार हुए. सीरीज के पहले और दुसरे मैच में सूर्यकुमार यादव मिट्चेल स्टार्क के हाथो एलबीडबल्यू आउट हुए और तीसरे मैच में अश्टों अगर के हाथो बोल्ड आउट हुए.
जसप्रीत बुमराह के नाम भी है ये अनचाहा रिकॉर्ड:-
जिसके बाद अब Suryakumar Yadav को काफी आलोचनाओ का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच आपको बता दे की Suryakumar Yadav ने इस सीरीज में लगातार 3 बार गोल्डन डक पर आउट होकर अपने नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, और इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले दुसरे भारतीय बल्लेबाज बने है, पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर है. इनके अलावा अनिल कुंबले, जहीर खान, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह इस अनचाहे रिकॉर्ड के साथ जुड़ चुके हैं.
बता दे की सचिन तेंदुलकर साल 1994 में लगातार बिना खाता खोले तीन बार आउट हुए थे. वही, अब Suryakumar Yadav इस वनडे सीरीज में बिना खाता खोले लगातार 3 बार पवेलियन लौटे है. यानी Suryakumar Yadav ने गोल्डन डक की हैट्रिक लगा ली है.