विश्व कप 2023 के लिए भारत पहुंचे रमिज़ राजा को फैन्स ने मीम्स के जरिए ट्रोल किया, जमकर लताड़ा

Photo of author

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है, वर्ल्ड का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जायेगा, जिसके लिए सभी देशो की टीम भारत आ गयी हैं, इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर हैं, फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी जमकर थू-थू हो रही है और जमकर लताड़ा जा रहा है, इसका कारण उनका पुराना बयान है रमीज राजा PCB चेयरमैन रह चुके हैं और तब उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने का विरोध किया था.

अपनी बात से मुकरे रमिज़ राजा

रमिज़ राजा ने PCB चेयरमैन रहते हुए कहा था की अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाक नही आएगी तो पाकिस्तान को भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नही जाएगी लेकिन  चेयरमैन पद से हटने के बाद वह अपनी बात से मुकर गए. वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को भारत भेजने के मना करने वाले रमीज राजा अब हालांकि पैसों के लिए अपनी बात से खुद मुकर गए.

स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री टीम बने रमिज़ राजा

रमिज़ राजा बिना पेंदी के लौटे हैं, पैसो की भूख के चलते अपने ही वादे से मुकर गए और रमीज राजा खुद वर्ल्ड कप के लिए भारत आए हैं. वह स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं जिसके लिए उन्हें जाहिर तौर पर अच्छी खासी रकम मिली होगी. इसी कारण रमीज राजा निशाने पर भी हैं. कॉमेंट्री के लिए आए भारत इसी कारण अब रमीज राजा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि रमीज राजा पहले तो भारत को धमका रहे थे और अब यहीं आकर कॉमेंट्री कर रहे हैं.

जमकर हो रहे हैं ट्रोल वर्ल्ड कप की शुरुआत तो यूं पांच अक्टूबर से हो रही है लेकिन अभी वार्मअप मैच खेले जा रहे हैं और इन्हीं मैचों में रमीज राजा दिखाई दिए जिसके बाद वह निशाने पर आ गए.

Leave a Comment

adplus-dvertising