चेन्नई सुपर किंग्स को 14 मई को केकेआर के हाथों अपने घरेलू मैदान चेपॉक में 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली। ये मैच सीएसके टीम के लिए काफी अहम था, क्योंकि इसे जीतकर टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेती, लेकिन अब केकेआर से मिली हार के बाद धोनी की टीम को उनका इंतजार बढ़ा दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। ये सीएसके का उनके होम ग्राउंड पर लीग स्टेज में आखिरी मैच था। इसमें भले ही टीम को हार मिली लेकिन मैच के बाद एमएस धोनी ने मैदान में मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। बेहद ही खास था।
माही की माँ का किया शुक्रिया अदा
चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले गए इस मैच में एक प्रशंसक हाथ में बैनर लेकर आया हुआ था। इस बैनर के माध्यम से वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी की माँ को धन्यवाद कहता हुआ देखा गया। मैच के दौरान आए इस छोटे से पल ने सबका दिल जीत लिया और अब इस फैन का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होता हुआ नज़र आ रहा है।
धोनी ने दर्शकों को बांटे गिफ्ट, गावस्कर ने लिया ऑटोग्राफ
मैच खत्म होने के बाद धोनी ब्रिगेड ने पूरे मैदान के चक्कर लगाए और फैंस को मैच देखने आने के लिए धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होंने चेन्नई के फैंस में कुछ गिफ्ट भी बांटे। इसे देखकर कई दर्शकों के चेहरे पर खुशी की लहर थी वहीं बाकि लोग इमोशनल भी हो रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स का यह प्रोग्राम चल रहा था, तभी बीच में भारतीय लीजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर माही का ऑटोग्राफ लेने पहुंच गए। उन्होंने अपनी शर्ट की जेब के पास धोनी से सिग्नेचर करवाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये पल