VIDEO: फाफ डुप्लेसिस ने जड़ा आईपीएल 2023 का सबसे लम्बा 115 मीटर का छक्का, Glenn Maxwell ने ऐसे दिया रिएक्शन, वायरल हो गया विडियो

Photo of author

IPL 2023 का रोमांच जारी है, सभी क्रिकेट फैंस इसका पूरा लुफ्त उठा रहे है. वही, हर सीजन की तरह इस सीजन में भी मैच के दौरान कई मजेदार और रोमांच मोमेंट देखने को मिल रहे है, जोकि सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहे है. ऐसा ही एक रोमांचक मोमेंट सोमवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेले गये मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस की बल्लेबाजी के समय देखने को मिला है.

दरअसल, इस मैच में RCB के कप्तान अपनी धमाकेदार फॉर्म में नजर आये और उन्होंने ओपन करते हुए मात्र 46 गेंदों में 171.74 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन की तूफानी पारी खेली, इस दौरान इनके बल्ले से 5 चौके और 5 आतिशी छक्के निकले. वही, एक छक्का ऐसा भी निकला जोकि इस आईपीएल का अब तक का सबसे लम्बा छक्का है. जी हां, अब इनके इस छक्के का विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दे की फाफ का ये छक्का पारी के 15 वें ओवर की चौथी गेंद पर आया. दरअसल, इस ओवर को LSG की तरफ से रवि बिश्नोई डाल रहे थे. तब उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा. इसके बाद अगली ही गेंद पर इन्होने एक और दनदनाता छक्का जड़ा, जोकि स्टेडियम के पार जाकर गिरा.

इस छक्के की लम्बाई 115 मीटर रही. इसी के साथ फाफ डुप्लेसिस के नाम इस आईपीएल का सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. अब आप इस विडियो को निचे देख सकते है, ये विडियो अब सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वही, आपको बता दे की जब फाफ डुप्लेसिस ने ये छक्का जड़ा तब उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे Glenn Maxwell ने ऐसे रिएक्शन दिया, जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Comment

adplus-dvertising