मुझे ना चाहते हुए भी उसे गेंदबाजी देनी पड़ी….,लखनऊ के हाथों मिली करारी हार के बाद गुस्से से तमतमाए फाफ डू प्लेसिस, इस खिलाड़ी को मान हार का गुनाहगार

Photo of author

बीते सोमवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 15 वें मैच में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. इस मैच में RCB ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने 200 + का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके बाद भी RCB को हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में RCB को महज 1 विकेट से करारी हार का समाना करना पड़ा. जिसके बाद RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस काफी निराश और अपनी टीम के खिलाडियों से खफा नजर आये. उन्होंने मैच में मिली हार के बाद बड़ा ब्यान दिया और कहा –

हम मैच जीत जाते, लेकिन हमारे गेंदबाजो की जमकर कुटाई हुई. खासतौर पर हर्षल पटेल की. मैं उन्हें गेंद नहीं देना चाहता था, लेकिन मज़बूरी में देनी पड़ी जिसका खामियाजा हारकर चुकाना पड़ा. हम काफी निराश है. लेकिन उन्होंने भी अच्छा खेल दिखाया. स्टोइनिस और पूरन ने बीच में आकर अच्छा खेला, हमने उनके खिलाफ अपने सारे हथियार अजमाए लेकिन उन्होंने हमारे सबसे अहम गेंदबाज़ों में से एक को सफलतापूर्वक टारगेट किया. “

इसके आगे फाफ डू प्लेसिस ने कहा, आपको अपने खेल में टॉप पर रहना होगा, मैं अपनी पारी के के समय  संघर्ष कर रहा था, इसलिए मैं विराट को स्ट्राइक दे रहा था और मैं खुश था, जब मैंने बीच में से कुछ शॉट्स खेले तो मुझे अपनी रफ़्तार वापस मिल गई थी “

बता दे की इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाये थे और लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 213 रन का लक्ष्य दिया था. इसके बाद जब लखनऊ इस लक्ष्य को हासिल करने मैदान में उतरी तब लखनऊ भी शुरुआत में डगमगा गई थी, लेकिन बीच के ओवरों में मार्क और निकोलस ने मैच का सारा मोमेंटम अपनी ओर सिफ्ट कर लिया. इन दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी की.

जहाँ मार्क ने 30 गेंदों में 65 रन बनाये तो वही निकोलस ने मात्र 19 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. जिसके दम पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने मैच के आखिर तक 213 रन बना लिए और इस मैच को महज 1 विकेट से जीत लिया.

Leave a Comment