2 विकेट चटकाने के बाद भी धोनी ने तीक्षना को दिखाया बाहर का रास्ता…तो गुस्से से लाल हुआ गेंदबाज, फेंक कर मारी कैप, वायरल हुआ विडियो

Photo of author

बुधवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 45 वां मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा, दरअसल, जब लखनऊ की पारी का 17 वां ओवर शुरू हुआ तब बारिश हलकी हलकी पड़नी शुरू हुई और पारी के आखरी ओवर तक बारिश तेज हो गई, यहाँ तक की आखरी ओवर की 4 गेंद डालने से भी रह गई और बाद में बारिश ने रुकने का नाम ही नहीं लिया, जिसके बाद मैच रद्द करना पड़ा.

वही, अब इस मैच के दौरान का विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे श्रीलंका का गेंदबाज महेश तीक्षना, दिग्गज कप्तान धोनी पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहा है. जी हां, आप विडियो में देख सकते है की जब महेश तीक्षना ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते है, तब वो सीढियों पर अपनी कैप फैंक के मारते है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की तीक्षना कितने गुस्से में है.

बता दे की ये मामला लखनऊ की बल्लेबाजी के समय 18 वें ओवर का तब का है जब निकोलस पूरन आउट हुए. पूरन के आउट होने के बाद धोनी ने इम्पैक्ट रूल का इस्तेमाल किया और महेश तीक्षना की जगह अंबाती रायडू को मैदान पर बुलाया. कप्तान के इस निर्णय से महेश गुस्सा हो गए और उन्होंने पवेलियन में जाते वक्त अपना कैप फेंक दिया. अब इसका सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/Aakash_Vani_1/status/1653752544550633472?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653752544550633472%7Ctwgr%5E39590e386224b4f3266ed322a8904e4a955a2aab%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fvideo%2Fmaheesh-theekshana-loses-his-cool-on-ms-dhoni-in-lsg-vs-csk-match-video-went-viral%2F

खैर, इस मामले पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरुर बताये. लेकिन उससे पहले आपको बता दे की इस मैच में महेश तीक्षना की काफी कुटाई भी हुई. इन्होने अपने कोटे के पुरे 4 ओवर डाले, जिसमे इन्होने 2 विकेट चटकाए और 9.25 की इकॉनमी से 37 रन लुटाये.

Leave a Comment