आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, इसमें तमाम खिलाडी अपने शानदार खेल का जलवा बिखेर रहे है और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीत रहे है ताकि टीम इंडिया में एंट्री हो सके. इसी के चलते आपको बता दे की इस आईपीएल में पंजाब किंग्स के एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने अंग्रेजी क्रिकेटर केविन पीटरसन का जीत लिया है. जिसके बाद उन्होंने इस खिलाड़ी को ऋषभ पन्त का रिप्लेसमेंट बताया है.
इस खिलाडी के बारे में अंग्रेजी क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कहा की-
वह बहुत ख़ास है और उसके बाद एक स्पेशल टैलेंट है. मुझे लगता है की इस खिलाड़ी में क्षमता है, जो पंत के लंबे समय तक बाहर रहने पर उनकी जगह ले सकता है उसकी कमी को अच्छे से पूरा कर सकता है. ‘
बता दे की ऋषभ पन्त इस साल की शुरुआत होने से एक दिन पहले भीषण कार एक्सीडेंट का शिकार हो गये थे, जिसमे इन्हें कभी गंभीर चोटें लगी थी. हालाँकि, अब ऋषभ पन्त धीरे-धीरे रिकवर कर रहे है लेकिन इन्हें मैदान में उतरने में अभी काफी लम्बा समय लग सकता है. ऐसे में टीम इंडिया आगामी टूर्नामेंट के लिए ऋषभ पन्त का एक ऐसा विकल्प ढूढ़ रही जो विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी से भी धमाल मचा सके. इसी को देखते हुए केविन पीटरसन ने पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जितेश शर्मा का नाम सुझाया है.
Jitesh Sharma in IPL:
26(17), 23(11), 30*(15), 11(8), 32(23), 2(5), 38*(18), 9(5), 44(34), 19(7), 21(11), 27(16), 4(9), 25(23), 2(4), 41(27) & 25(7).
Most Underrated Player currently in IPL. pic.twitter.com/T0xJqWvBoK
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2023
बता दे की जितेश शर्मा ने इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया है और पंजाब के लिए पॉवर हीटर बनकर उभरे है. इन्होने हाल ही में मुंबई इंडियन के खिलाफ सात गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली थी. इसमें इन्होने 4 छक्के लगाये थे. इसके अलावा जीतेश शर्मा ने आईपीएल 2022 में भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाया था.