David Willey Announce Retirement: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम की दुर्गति हो गई है लगातार एक से बढ़कर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए हैं। इस वर्ल्ड कप में टॉप टेन में इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे से टॉप कर रही है टीम की लगातार खराब प्रदर्शन के बीच बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के टीम के सदस्य डेविड बिली सन्यास का ऐलान करने वाले हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले लेंगे संन्यास
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड की स्थिति सबसे खराब दिख रही है जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम का इस वर्ल्ड कप में दुर्गति हो गई है। अभी तक इन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें एक मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे बैठे हुए हैं।
इंग्लैंड टीम का सेमीफाइनल का सफर लगभग पूरी तरह से खत्म हो चुका है इसी बीच खराब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप टीम के सदस्य डेविड विली के अलावा सभी खिलाड़ियों को इसमें जगह दी गई है।
— David Willey (@david_willey) November 1, 2023
इसी बीच बहुत बड़ा ऐलान हो गया है कहा जा रहा है कि भारत में चल रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
डेविड विली(David Willey) ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इंग्लैंड टीम के खतरनाक गेंदबाज डेविड विली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इंटरनेशनल क्रिकेट के फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है वर्ल्ड कप 2023 में टीम की खराब प्रदर्शन को सहन नहीं कर पाए।
इन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है मैं कभी नहीं चाहता था कि हमारे लिए ऐसा दिन आए एक युवा लड़के से मैं केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था इसलिए सावधानी पूर्वक सोच विचार करने के बाद बहुत अफसोस के साथ मुझे लगता है कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का समय आ गया है।
हालांकि इन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेटर घरेलू टीम के लिए छोटे-छोटे फॉर्मेट में खेलने की बात कही है।