टॉप 3 कारण, जिनकी वजह से दुसरे टी-20 मैच में भी टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, खुद हार्दिक पांड्या के इस फैसले ने डुबोई लुटिया

Photo of author

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हुई 5 मैचो की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया 150 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी, जिस कारण टीम इंडिया को महज 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वही, अब सीरीज के दुसरे मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने महज 152 रन का टारगेट सेट कर पाई और बाद में वेस्टइंडीज को यहाँ तक पहुँचने से भी नहीं रोक पाई, जिस कारण इस मैच में भी टीम इंडिया को 2 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है.

टॉप 3 कारण, जिनकी वजह से दुसरे टी-20 मैच में भी टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, खुद हार्दिक पांड्या के इस फैसले ने डुबोई लुटिया
टॉप 3 कारण, जिनकी वजह से दुसरे टी-20 मैच में भी टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, खुद हार्दिक पांड्या के इस फैसले ने डुबोई लुटिया

इसी के चलते अब हम आपको वो 3 बड़े कारण बताने वाले है, जिनकी वजह से टीम इंडिया को दुसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बता दे की इनमे एक करण खुद कप्तान हार्दिक का एक फैसला भी है. तो चलिए जानते है..

1. बड़े बल्लेबाजो का फ्लॉप SHOW:-

टॉप 3 कारण, जिनकी वजह से दुसरे टी-20 मैच में भी टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, खुद हार्दिक पांड्या के इस फैसले ने डुबोई लुटिया

दुसरे मैच में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह यही है. बता दे की इस मैच में भी संजू सेमसन, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे धुरंधर बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हुए, जिस कारण टीम इंडिया विंडीज के सामने एक अच्छा लक्ष्य सेट नहीं कर पाई. इसमें शुभमन 7 तो सूर्या महज 1 रन बना पाए. वही संजू 7 रन बनाकर स्टंपआउट का शिकार हुए. हालाँकि, तिलक वर्मा ने FIFTY जररू लगाईं, लेकिन वो भारत की जीत में काम नहीं आ सकी.

2. निकोलस पूरन:-

देखा जाये तो विंडीज की तरफ से भी बल्लेबाजो ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन निकोलस पूरन टीम इंडिया की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बने. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों में 67 रन की पारी खेल दी और जीत टीम इंडिया के जबड़े से छीन ली. वही, भारतीय गेंदबाजी भी निकोलस पूरन कोई रोकने में कामयाब नहीं हुए.

3. हार्दिक पांड्या का फैसला:-

दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या के बड़ा बदलाव करके मैदान में उतरे थे, वो बदलाव था कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई को प्लेयिंग 11 में शामिल करना. जबकि कुलदीप यादव ने इससे पीछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, उसके बाद भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा, जोकि टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बना.

Leave a Comment