वेस्टइंडीज की धरती पर गरजा इलेक्ट्रीशियन के बेटे तिलक वर्मा का बल्ला, दुसरे टी-20 में फिफ्टी ठोक रचा इतिहास, पंत, सूर्या और उथप्पा को पछाड़ा

वेस्टइंडीज की धरती पर गरजा इलेक्ट्रीशियन के बेटे तिलक वर्मा का बल्ला, दुसरे टी-20 में फिफ्टी ठोक रचा इतिहास, पंत, सूर्या और उथप्पा को पछाड़ा

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के नए नवेले बल्लेबाज तिलक वर्मा इन दिनों सोशल मिडिया पर खूब छाए हुए है, क्योकि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तूफानी प्रदर्शन कर रहे है और फैंस का दिल जीत रहे है. बता दे की उन्होंने विंडीज के खिलाफ शुरू हुई 5 मैचो की टी-20 सीरीज के पहले मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और डेब्यू मैच में ही महज 22 गेंदों में 39 रन की शानदार पारी खेली, हालांकी उस मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी. वही, अब सीरीज के दुसरे मैच में भी तिलक वर्मा ने तूफ़ान मचा दिया है.

इस मैच में तिलक वर्मा ने 41 गेंदों का सामान किया और उनमे 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 125 के आसपास रहा. हालाँकि, इस दुसरे मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. मगर तिलक वर्मा के तूफानी प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है. अब चारो तरफ उनकी खूब वाहवाही हो रही है.

तिलक वर्मा ने रचा इतिहास:-

वेस्टइंडीज की धरती पर गरजा इलेक्ट्रीशियन के बेटे तिलक वर्मा का बल्ला, दुसरे टी-20 में फिफ्टी ठोक रचा इतिहास, पंत, सूर्या और उथप्पा को पछाड़ा

अब जहाँ एक तरफ तिलक वर्मा सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है तो वही आपको बता दे की तिलक वर्मा ने दुसरे मैच में अर्धशतक जड़ एक ख़ासा इतिहास रच दिया है. दरअसल, वो टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने ऋषभ पंत को भी पछाड़ दिया है.

बता दे की जहाँ पंत ने 21 साल 38 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था तो वही अब तिलक वर्मा ने 20 साल 271 दिन की उम्र अर्धशतक जमा दिया. इस मामले में स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं, इन्होने 20 साल 143 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था.

इसके अलावा तिलक वर्मा पहले 2 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में इन्होने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है. बता दे की तिलक ने अपने पहले मैच में 39 रन बनाये थे वही अब दुसरे मैच में 51 रन बनाये. कुल मिलकर इनके दो मैचो में 90 रन हो गये.

भारत के लिए पहली दो T20I पारियों में सबसे ज्यादा रन:-

  • तिलक वर्मा- 90 रन
  • सूर्यकुमार यादव- 89 रन
  • मनदीप सिंह- 83 रन

Leave a Comment