WHAT. A. CATCH. बाज की निगाह, चीते जैसी फुर्ती.. ‘सुपर-मैन’ बने संजू सेमसन, हवा में उडकर यूँ लपका पृथ्वी शॉ का हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ विडियो

Photo of author

आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, हर सीजन की तरह इस सीजन में भी क्रिकेट के मैदान से कई हैरान कर देने वाले मोमेंट सामने आ रहे है. जोकि सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. ऐसा ही एक वायरल मोमेंट शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए आईपीएल 2023 के 11 वें मैच से सामने आया है, जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, इस मैच में जब DC की तरफ से पृथ्वी शॉ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैच की ओपनिंग करने आते है तब पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ, संजू सेमसन के हाथो कैच आउट का शिकार हो जाते है. दरअसल, इस ओवर को RR की तरफ से ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करते है. तब ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ एक शानदार शॉट खेलने की कोशिश करते है.

लेकिन गेंद, बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर निकल जाती है. तब संजू सेमसन पलक झपकते ही बड़ी आसानी से कैच पकड लेते है और वो भी एक हाथ से. इसपर पृथ्वी शॉ कुछ नहीं समझ पाते है. जिसके बाद उन्हें बिना एक रन बनाये पवेलियन की और जाना पड़ता है. वही, अब संजू द्वारा पकड़े गये इस कैच का विडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वैसे  आपो बता दे की इस मैच में संजू सेमसन भी अपने बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. इसमें संजू सेमसन मात्र 4 गेंद खेलकर जीरो के स्कोर पर कुलदीप यादव की जादुई गेंद पर अनरीच नोर्त्जी के हाथो कैच आउट हुए.

Leave a Comment