इन 2 खिलाड़ियों का करियर खा गये शुभमन गिल, दोस्त को भी नहीं बख्शा, गिल की वजह बेंच पर बैठे पर हुए मजबूर

Photo of author

Shubman Gill : शुभमन गिल का बल्ला इस समय आग की तरह रन उगल रहा है, उन्होंने आईपीएल में ताबतोड़ बल्लेबाजी करके ये सबित कर दिया की वो कोई छोटे मोटे खिलाड़ी नही है, आईपीएल में उन्होंने कई शतक जड़ कर सबको चौका दिया, इसके साथ साथ उन्होंने टीम इंडिया में ओपनिंग जोड़ी की दबेदारी भी पेश कर दी है.

वहीं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने धमाकेदार अंदाज में पारी का आगाज कर टीम को मजबूत स्थिति बना ली। वहीं उनकी वजह टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और KL राहुल की जगह खतरे में नजर आ रही हैं।

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं और गुजरात की ओर से 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बैटर भी. गुजरात की टीम आईपीएल 2022 से ही टी20 लीग में उतर रही है. उसने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था. एक बार फिर उसकी नजर यही इतिहास दोहराने पर होगी.

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और KL राहुल की जगह को खतरा 

आईपीएल में धमाकेदार पारी के बाद गिल को WTC फाइनल में जगह मिली हैं, WTC फाइनल में वो रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, अगर WTC फाइनल में गिल का बल्ला चला तो ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया में ओपनर के तौर पर पक्की हो सकती है, जिसकी वजह से ईशान किशन और KL राहुल का पत्ता कट सकता है.

KL इंजरी की वजह से बाहर :

KL राहुल की आईपीएल 2023 में रन बचाते समय इंजरी हो गयी थी, जिसके चलते वो पुरे आईपीएल से बाहर रहे हैं, और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर रखा गया है

Leave a Comment