DRS मतलब DHONI REVIEW SYSTEM: स्वीप मारने के चक्कर में धोनी के आगे गच्चा खा गये सूर्यकुमार,DRS के बाद 1 रन बनाकर लौटना पड़ा पवेलियन

DRS मतलब DHONI REVIEW SYSTEM: स्वीप मारने के चक्कर में धोनी के आगे गच्चा खा गये सूर्यकुमार,DRS के बाद 1 रन बनाकर लौटना पड़ा पवेलियन

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, लेकिन उससे भी कही अधिक वो अपनी शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते है. उन्होंने अपने अब तक के क्रिकेट कैरियर में विकेटकीपिंग करते हुए कई करिश्मे किये है, जोकि फैंस को अभी भी याद है.

उन्होंने भारत के लिए और आईपीएल में CSK के लिए विकेटकीपिंग करते हुए दुनिया के अच्छे अच्छे बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया है, और उसके दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई है. ऐसी ही कुछ शनिवार को मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये IPL 2023 के 12 वें मैच में देखने को मिला है.

दरअसल, इस मैच में जब MI के सबसे बड़े बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे तब महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया और सभी को दिखा दिया की DRS का मतलब DHONI REVIEW SYSTEM क्यों होता है?

बता दे की जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये तब मिट्चेल सेंटर गेंदबाजी कर रहे थे.इस दौरान सूर्या ने एक रन लेकर अपना खाता खोला. लेकिन इसके बाद जब सूर्या ने अपनी दूसरी गेंद खेली तो वो MS धोनी की शानदार विकेटकीपिंग का शिकार हो गये.

दरअसल, सूर्यकुमार यादव इस गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने चाहते थे, लेकिन गेंद गच्चा दे गई और विकेटों के पीछे खड़े धोनी के हाथो में समां गई. इसपर धोनी ने अपील की लेकिन अंपायर ने कोई एक्शन नहीं लिया तब धोनी ने बिना कोई देरी किये DRS ले लिया.

इसके बाद DRS में देखा गया की गेंद सूर्यकुमार यादव के बल्ले से तो नहीं लगी लेकिन ग्लव्स से लगी थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को पवेलियन लौटना पड़ा. वही, जब धोनी ने अपनी इस शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया तो ट्वीटर पर DHONI REVIEW SYSTEM ट्रेंड होने लगा.

Leave a Comment