IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ कैच छोड़ना जडेजा को पड़ा महंगा, विराट कोहली ने कह दी बड़ी बात? पत्नी रिवाबा के चेहरे पर पसरा मातम।

Photo of author

Ravindra Jadeja: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21 वन मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है यह मुकाबले काफी रोमांचक हो रहा है इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की फील्डिंग बहुत ही घटिया देखने को मिली है लगातार कैच छुटते नजर आ रहे हैं।

रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने छोड़ा आसान सा कैच

Dropping the catch against New Zealand was costly for Jadeja, Virat Kohli said a big thing

न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया इस दौरान मैच में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला है जिसे सुनकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे।

Dropping the catch against New Zealand was costly for Jadeja, Virat Kohli said a big thing
Dropping the catch against New Zealand was costly for Jadeja, Virat Kohli said a big thing

दरअसल क्रिकेट जगत में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में रविंद्र जडेजा का नाम आपने जरूर सुना होगा लेकिन आज इन्होंने भी एक आसान सा कैच छोड़ दिया है जिस वजह से काफी आलोचना है हो रहे हैं।

कैट छोड़ने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूर्व कप्तान विराट कोहली और जडेजा की धर्मपत्नी रिवाबा जडेजा का रिएक्शन देखा आप भी दंग रह जाएंगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज रचिन रविंद्र बेहतरीन अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में अपना पहला मुकाबला खेलने आए मोहम्मद शमी इनको अपने जाल में फंसा लिया था लेकिन जडेजा ने अपनी गलती की वजह से इनको मौका दिया जिसका परिणाम भारतीय टीम को भुगतना पड़ा।

Dropping the catch against New Zealand was costly for Jadeja, Virat Kohli said a big thing
Dropping the catch against New Zealand was costly for Jadeja, Virat Kohli said a big thing

यहां देखें रिवाबा जडेजा(Rivaba Jadeja )का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

वीडियो में देखा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के बीच फाटक बल्लेबाज रचिन रविंद्र का कैच बहुत ही आसान था लेकिन जडेजा के द्वारा मिस्टेक हो गई और कैच ड्रॉप हो गया मोहम्मद शमी भी काफी नाखुश हुए हैं। उनकी पत्नी रिवाबा का भी रिएक्शन काफी चर्चा में आ गया है यह भी अपनी दोनों हाथ मुंह पर डालकर अफसोस करते नजर आई है।

Dropping the catch against New Zealand was costly for Jadeja, Virat Kohli said a big thing
Dropping the catch against New Zealand was costly for Jadeja, Virat Kohli said a big thing

विराट कोहली कोई भी मैच में एक अलग सा माहौल बना देता है लेकिन कोई भी गलती विराट कोहली बर्दाश्त नहीं करते हैं जडेजा के द्वारा यह क्या छोड़ा गया विराट कोहली को बहुत बुरा लगा, कोहली भी काफी नाखुश है।

 

Leave a Comment