“शर्मा जी का जलवा है, बाबर हलवा है”,पाक पर भारत की शानदार जीत, रोहित ने बाबर को घर में बुलाकर की धुनाई

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023 Live: भारतीय टीम की कातिलाना गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान बल्लेबाज तबाह हो गए पूरी टीम 191 रन पर सिमट गई, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच भयंकर मुकाबला खेला गया है।

Babar's army disintegrated like a pack of cards due to the spin of Siraj, Bumrah, Kuldeep Jadeja.

Babar’s army disintegrated like a pack of cards due to the spin of Siraj, Bumrah, Kuldeep Jadeja.

ताश की पत्तों की तरह बिखर गए बाबर सेना

Babar's army disintegrated like a pack of cards due to the spin of Siraj, Bumrah, Kuldeep Jadeja.

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया शुरुआती स्थिति पाक टीम की काफी बेहतर चल रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने धीरे-धीरे अपना रूप दिखाना शुरू किया।

Babar's army disintegrated like a pack of cards due to the spin of Siraj, Bumrah, Kuldeep Jadeja.
Babar’s army disintegrated like a pack of cards due to the spin of Siraj, Bumrah, Kuldeep Jadeja.

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 49 रन पर पवेलियन चले गए, तो वहीं बाबर आजम 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। आज इन दोनों धुरंधर बल्लेबाज से अपने बल्ले कुछ खास नहीं कर पाए,भारतीय गेंदबाज के सामने ढेर हो गए।

पाक क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला सफीक 24 गेंद में 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के हाथ एलबीडब्ल्यू हो गए तो वही बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे इमाम उल हक 38 गेंद में 36 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के सामने घुटने टेक दिए।

कप्तान बाबर आजम 58 गेंद में 50 रन बनाकर सिराज को अपना विकेट सौंप दिए तो वहीं रिजवान 69 गेंद में 49 रन बनाकर बुमराह के सामने नतमस्तक हुए।

Babar's army disintegrated like a pack of cards due to the spin of Siraj, Bumrah, Kuldeep Jadeja.

Babar’s army disintegrated like a pack of cards due to the spin of Siraj, Bumrah, Kuldeep Jadeja.

बुमराह- सिराज-  हार्दिक -कुलदीप- जडेजा(Jaspreet- Bumrah -Siraj- Hardik- Kuldeep- Jadeja) को मिला दो दो विकेट

भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सात ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए हैं तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 8 ओवर में 50 रन देकर दो विकेट अपने खाते में किए हैं।

Babar's army disintegrated like a pack of cards due to the spin of Siraj, Bumrah, Kuldeep Jadeja.

Babar’s army disintegrated like a pack of cards due to the spin of Siraj, Bumrah, Kuldeep Jadeja.

खतरनाक कंडोम हार्दिक पांड्या 6 ओवर में 34 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट अपने कब्जे में किए हैं इन्होंने सेट बल्लेबाज इमाम उल हक का विकेट मंत्र पढ़ कर लिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा भी 10 ओवर में 35 रन देखकर दो विकेट लिया है वही जडेजा 9.5 ओवर में 38 रन देकर 9 विकेट लिए हैं शार्दुल ठाकुर पाकिस्तान के खिलाफ दो ओवर में 12 रन देकर जीरो विकेट लिए हैं।

सबसे पहले उन्होंने शानदार कप्तानी से पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर समेट दिया। हालांकि उनका साथ गेंदबाजों ने बखूबी दिया। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने पहली गेंद से आक्रामक रूप अपनाए रखा। विराट कोहली और शुभमन गिल को टीम इंडिया ने जल्दी गंवा दिया था। लेकिन भारतीय कप्तान 22वें ओवर तक क्रीज पर रहे और 63 गेंदों में 86 रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। अंत में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ हुई है।

Leave a Comment