भाग्य से मिला IPL में मौका, धोनी का बल्ला खामोश कर बना स्टार, कहा था- मुझे हर टीम से मिला धोखा!

Photo of author

आईपीएल 2023 में हर दिन देखा जा रहा है की कोई ना कोई खिलाड़ी अपने तूफानी प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहा है. कोई अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर, तो कोई अपनी घातक गेंदबाजी से फैंस के दिलो में अपनी अलग जगह बना रहा. वही, अब बुद्धवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 17 वें मैच में मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने महफ़िल लूट ली है.

अब संदीप शर्मा का नाम हर जगह छाया हुआ है. क्योकि इस मैच में जब राजस्थान रॉयल्स को आखरी 1 ओवर में जीत के लिए 21 रन बचाने थे और स्ट्राइक पर दुनिया के सबसे धाकड़ फिनिशर थे तब संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और धोनी को ड्रीम फिनिश करने से रोकते हुए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसी के बाद से संदीप शर्मा मिडिया की सुर्खियों में छाए हुए है.

राजस्थान रॉयल्स ने दिया मौका:-

लेकिन आपको बता दे की इस आईपीएल में संदीप शर्मा को खेलने का मौका भाग्य से मिला, वो इस आईपीएल के लिए हुए मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह गये थे. खैर, भाग्य ने साथ दिया और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने की वजह से इस आईपीएल से बाहर हो गये. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा को अपनी टीम के साथ जोड़ा और चेन्नई के खिलाफ खेलने का मौका दिया.

अनसोल्ड रहने के बाद कही थी ये बात:-

वही, अब संदीप शर्मा ने भी खुद को साबित किया की वो भी एक अच्छे प्लेयर है. बता दे की जब संदीप शर्मा अनसोल्ड रह गये थे तब उन्होंने कहा था की “मैं आश्चर्यचकित हूं. किसी भी टीम ने मुझ पर भरोसा नहीं किया. मुझे नहीं पता मैं क्यों अनसोल्ड रहा. मुझे जिस भी टीम से मौका मिला, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है.”

जीत के बाद क्या बोले संदीप शर्मा:-

वही, अब राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने के बाद संदीप शर्मा ने कहा, “मैं केवल अपनी यार्कर को सही जगह पर डालने की कोशिश कर रहा था. मैंने हील्स पर यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ. इसके बाद मैंने अराउंड द विकेट जाकर बोलिंग की, और रिजल्ट मिला. मैं गेंद को जडेजा की रीच से दूर रखना चाहता था. और माही भाई के लिए मेरा प्लान था कि मैं एंगल बदलते हुए गेंद को आउटसाइड ऑफ फेंकूं.”

Leave a Comment

adplus-dvertising