भाई सादगी हो तो महेंद्र सिंह धोनी जैसी! दोस्तों के साथ दर्शक दीर्घा में यूएस ओपन क्वार्टर फ़ाइनल का मैच एन्जॉय करते हुए नजर आये धोनी, देखे शानदार विडियो

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव और सादगी के लिए जाने जाते है, कई बार ऑन द फिल्ड और ऑफ द फिल्ड देखा गया है की उन्होंने अपने शांत स्वभाव और सादगी से फैंस का दिल जीता है. वही, अब इनकी सादगी का एक और शानदार विडियो विडियो सामने आया है, जिसमे वो आम लोगो की तरह दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच एन्जॉय कर रहे है, इस दौरान वो खूब हंस भी रहे और साथ में बैठे लोगो से बातचीत भी कर रहे है.

इस विडियो को आप निचे देख भी सकते है. इस विडियो में देखा जा सकता है की कैसे महेंद्र सिंह पीछे की तरफ दर्शक दीर्घा में बैठे है, इसमें इन्होने हलकी बैंगनी रंग की टी- शर्ट पहनी हुई है और साथ में बैठे व्यक्तियों से खूब हसी मजाक के साथ बात भी कर रहे है. अब महेंद्र सिंह धोनी का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस पर अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे है और अपने पसंदीदी खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे है.

बता दे की महेंद्र सिंह धोनी का ये विडियो न्यू यॉर्क में खेले जा रहे US Open 2023 में अलकराज vs ज्वेरेव मुकाबले से सामने आया है, इस विडियो को आधिकारिक प्रसारक Sony Sports Network ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. इसमें वो बेहद खुश नजर आ रहे है और गेम को एन्जॉय कर रहे है. फैंस को इनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. 

बता दे की महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया के एक बड़े खिलाड़ी है, इन्होने अपनी कप्तानी में भारत को 3 बार ICC की ट्रॉफी जीताई है, इसके अलावा 2 बार एशिया कप का खिताब भी जीताया. इतना ही नहीं आईपीएल में भी अपनी टीम CSK को 5 ट्रॉफी जीताई है, इसके अलावा इन्होने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किये है.

Leave a Comment

adplus-dvertising