BCCI ने किया किनारा, IPL में भी सभी ने मोड़ लिया था मुंह… फिर जोहरी धोनी ने कोड़ियो के भाव खरीदकर हीरे की तरह तराश दिया और बना दिया टी-20 का सुपर स्टार

Photo of author

महेंद्र सिंह धोनी का नाम क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान कप्तानों में शुमार है, क्योकि इनकी कप्तानी में भारत ने 3 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में कई युवा खिलाडियों का क्रिकेट कैरियर भी चमका है. जी हां, आज वो सब टीम इंडिया के मुख्य खिलाडियों में से एक है. इसमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली, ऋषभ पन्त और रोहित शर्मा का आता है.

वही, अब आपको बता दे की धोनी ने IPL 2023 में भी एक खिलाड़ी के क्रिकेट कैरियर में चार चाँद लगा दिए है. एक वक्त था जब हर किसी ने इस खिलाड़ी का क्रिकेट कैरियर पूरी तरह से ख़त्म मान लिया था. जहाँ एक तरफ BCCI ने भी इस खिलाडी से किनारा कर लिया था तो वही IPL में भी लगभग सभी टीमों ने इस खिलाड़ी से मुंह फेर लिया था.

लेकिन धोनी ने भरोसा जताया. और IPL  2023 के मिनी ऑक्शन में महज 50 लाख रूपये में खरीद लिया और आईपीएल में अपनी कप्तानी में तराशना शुरू किया और इस खिलाड़ी ने आईपीएल में सब धुँआ धुँआ कर दिया. जी हां, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अजिंक्या रहाणे है.

जिन्हें जोहरी धोनी ने तराशकर इंडियन टीम के लिए हीरा तैयार कर दिया. बात अजिंक्या रहाणे की इस आईपीएल में प्रदर्शन की करे तो इन्होने अभी तक 5 मैच खेले है और उनमे 52.25 के औसत से 209 रन बनाये है. इसमें इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 71 रन रहा और स्ट्राइक रेट 199.04 रहा.

बता दे की अजिंक्या रहाणे ने 2008 से आईपीएल और 2011 से भारत के लिए वनडे और टी -20 क्रिकेट खेलना शुरू किया था. लेकिन इन्हें खेलने के पर्याप्त मौके नहीं मिले. इन्होने 2011 से 16 तक मात्र 20 टी -20 मैच खेले जिनमे 331 रन बनाये. इसके अलावा 90 वनडे मैच खेले और इनमे 3767 रन बनाये.

वही, 2013 से 22 तक 82 टेस्ट मैच खेले जिनमे 4931 रन बनाये. इन सबके अलावा आईपीएल में 163 मैच खेल जिनमे एक शतक के साथ 4283 रन बनाये.

Leave a Comment