CSK vs LSG: LSG को धूल चटाने के लिए धोनी ने चली बड़ी चाल, इन दो खिलाडियों को दिखाया बाहर का रास्ता, इन्हें किया टीम में शामिल, सहम गयी लखनऊ सुपर जायन्ट्स – Cricket Reader

CSK vs LSG: LSG को धूल चटाने के लिए धोनी ने चली बड़ी चाल, इन दो खिलाडियों को दिखाया बाहर का रास्ता, इन्हें किया टीम में शामिल, सहम गयी लखनऊ सुपर जायन्ट्स

Photo of author

आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, इस टूर्नामेंट के अभी तक 5 मैच खेले जा चुके है, जिनमे सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वही, अब इस टूर्नामेंट का छठा मैच आज यानि 3 अप्रैल को एम् ऐ चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला जाना है.

अब जहाँ सभी फैंस इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित है तो वही दोनों टीमों के खिलाडी भी इस मैच में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

वही, आपको बता दे की इस मैच के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धोनी ने इस मैच से दीपक चाहर और मिट्चेल सेंटर को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते है. इसके अलावा तुषार देश पान्डे भी बाहर होने तय है.

जी हां, बता दे की टूर्नामेंट के पहले मैच में जोकि GT के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में इनका बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला था. जहाँ, दीपक चाहर अपने 4 ओवर के कोटे में बिना एक विकेट लिए पुरे 29 रन खर्च करके किये थे तो वही मिट्चेल सेंटर भी टीम पर बोझ बनते हुए नजर आये थे.

इन्होने उस मैच में अपने 4 ओवर के कोटे में 8 की इकॉनमी से 32 रन लुटाये थे और मात्र 1 विकेट हासिल किया था. वही, देश पान्डे ने भी 15.30 इकॉनमी से 51 रन लुटाये और मात्र 1 विकेट लिया. ऐसे में अब इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और इनकी जगह निशांत सिंधु और सिसंदा मगला को टीम में शामिल किया जा सकता है.

Leave a Comment