चेपॉक में कोलकाता के हाथो मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों पर फूटा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा

Photo of author

रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गयेआईपीएल 2023 के 61 वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि ये मैच चेन्नई के लिए प्लेऑफ के लिहाज से बेहद ख़ास था. इस मैच को जीतते ही धोनी की चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती है.

लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में जब कोलकाता के खिलाफ चेन्नई को हार मिली तब चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह काफी गुस्से में नजर आये और उन्होंने मैच के बड़ा ब्यान दिया. जिसमे उन्होंने बताया की ये मैच हम क्यों हारे और हमने कहा गलती की थी? तो चलिए जानते है धोनी ने अपने ब्यान में क्या कहा?

हार का किसी को दोष नहीं दे सकते:-

महेंद्र सिंह धोनी ने पहले पिच को लेकर कहा की ‘आज वो दिन था जब आप टॉस जीतते है, बल्लेबाजी करते है और दूसरी पारी की पहली गेंद पड़ते ही समझ जाते है की यहाँ 180 के करीब रन बनाने चाहिये थे. मेरा मानना है की यह ओस की वजह से हुआ. यदि आप पहली और दूसरी पारी की तुलना करे तो पहली पारी में स्पिनर्स के लिए बहुत कुछ था, यही पर हम फंसे. लेकिन हम हार का किसी को दोष नहीं दे सकते.’

इसके आगे महेंद्र सिंह धोनी ने शिवम् दुबे और दीपक चाहर की तारीफ में कहा की ‘उसने जो किया, उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करता रहता है. दीपक चाहर गेंद को स्विंग करने में माहिर है. उसे पता होता है कि कहा गेंदबाजी करनी है, कहां क्षेत्ररक्षक है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करता हैं’

Leave a Comment